Slapper TTE Suspended : थप्पड़बाज TTE सस्पेंड, यात्री की पिटाई वाला VDO वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई!

रेलमंत्री ने X पर TTE पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी!

1404

Slapper TTE Suspended : थप्पड़बाज TTE सस्पेंड, यात्री की पिटाई वाला VDO वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई!

देखिए वो VDO जिस पर हंगामा हुआ!

Patna : सोशल मीडिया पर बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का ऐसा वीडियो सामने आया, जिसमें टीटीई एक यात्री को लगातार थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। इस मामले पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘इस तरह के दुर्व्यवहार के लिए जीरो टॉलरेंस के चलते टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है।’

इस वीडियो के सामने आने के बाद इंडियन रेलवे की तरफ से कहा गया कि संबंधित टीटीई को सस्पेंड कर दिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। इस वीडियो में एक टीटीई सीट पर बैठे यात्री को ताबड़तोड़ थप्पड़ मार रहा है। इतना ही नहीं टीटीई उस यात्री का कॉलर पकड़कर वहां से जबरदस्ती उठाता भी नजर आता है। वीडियो में सुना जा सकता है कि वहां मौजूद कुछ लोग टीटीई से उस यात्री को छोड़ देने की बात कहते हैं, लेकिन टीटीई यात्री को थप्पड़ मारना नहीं छोड़ता।

पीड़ित यात्री टीटीई से कहता है कि सर मेरी क्या गलती है? इसके बाद टीटीई और गुस्से में उसे थप्पड़ मारने लगता है। इतने में वीडियो बना रहे शख्स ने टीटीई से पूछा कि आप टिकट देंगे? इसके बाद गुस्साया टीटीई वीडियो बना रहे यात्री का मोबाइल छीनने के लिए उसकी तरफ झपटता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक्स पर टैग कर पूछा गया कि आम नागरिकों के लिए ट्रेन का सफर कितना सुरक्षित है। इस वीडियो के वायरल होने बाद कई लोगों ने कमेंट कर टीटीई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।