Smart Chip Contract Cancelled: त्योहारी सीजन में RC और DL के लिए लोग होंगे परेशान

55

Smart Chip Contract Cancelled: त्योहारी सीजन में RC और DL के लिए लोग होंगे परेशान

अफसरों का दावा, वैकल्पिक व्यवस्था से पूरी करेंगे कोशिश, जनता को नहीं होने देंगे परेशान

भोपाल: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में स्मार्ट चिप कंपनी का ठेका खत्म कर दिया गया है। ऐसे में अब इसके कर्मचारी आरटीओ से संबंधित काम नहीं कर रहे हैं। काम बंद होने से कई तरह के काम प्रभावित होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड प्रिंटिंग में हो रही है। कल से नवरात्रि पर्व होने के कारण हजारों लोग नए वाहन खरीदेंगे, लेकिन उनके रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलने में थोड़ा परेशानी आ सकती है।

बताया जा रहा है कि भोपाल आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड बनना बंद हो गए हैं। इससे हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आम लोग परेशान हो रहे हैं। भोपाल आरटीओ में रोजाना 500 से अधिक लर्निंग, परमानेंट और रिन्यूवल ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। इसी तरह, एक हजार से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन होता है।

दो महीने से आवेदक हो रहे हैं परेशान

भोपाल आरटीओ में आज से परेशानी का सबब शुरू नहीं हुआ है। करीब दो महीने से हजारों आवेदक परेशान हो रहे हैं। डीएल और रजिस्ट्रेशन कार्ड के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले स्मार्ट कार्ड खत्म होने के कारण लोग परेशान हो रहे थे। अब यह नई समस्या आवेदकों के सामने आ गई है।