Smiti Irani’s Daughter Wedding: शैनेल और अर्जुन की शाही शादी.. में थिरकीं स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी ने किया शंखनाद

1510

Smiti Irani Daughter Wedding: शैनेल और अर्जुन की शाही शादी.. में थिरकीं स्मृति ईरानी

 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल ईरानी की गुरुवार को खींवसर फोर्ट में शादी हुई. विभिन्न रस्मों के साथ शैनेल और अर्जुन शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए. शादी के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फोर्ट के ऊपर से शंखनाद करती नजर आईं. वहीं एक फोटो शादी के बाद शैनेल और अर्जुन भल्ला की भी सामने आई है.

Smriti Irani Daughter Wedding: बेटी की शादी में थिरकीं स्मृति ईरानी, आप भी देखें तस्वीरें

शैनेल और अर्जुन की इस शाही शादी के दौरान आने वाले मेहमानों का स्वागत राजस्थान की पारंपरिक रीति रिवाज के साथ किया गया. शादी से पहले अर्जुन भल्ला खींवसर फोर्ट में ही विंटेज कारों के काफिले के साथ अपनी दुल्हन शैनेल को लेने पहुंचे. इस बीच शाही अंदाज में अर्जुन की बारात निकाली गई. बारात लेकर पहुंचे अर्जुन भल्ला का जोरदार स्वागत किया गया. इस बीच पूरे खींवसर फोर्ट में जमकर आतिशबाजी की गई.

17bde73f396d8405969047c874063d521675940730276584 original

पढ़ें.Sidharth Kiara Wedding : एक दूजे के हुए सिद्धार्थ-कियारा, फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में लिए 7 फेरे

1af29630d9d8c5fe21a09606fc2587551675957063363432 original

शैनेल और अर्जुन ने लिए सात फेरेः बारात का स्वागत पारंपरिक रीति रीवाज से किया गया. इसके बाद अर्जुन और शैनेल ने फोर्ट में बने एक विशेष मंडप में सात फेरे लिए.

Smriti Irani Daughter Wedding: बेटी की शादी में थिरकीं स्मृति ईरानी, आप भी देखें तस्वीरें

इससे पहले शाम करी 7.30 बजे दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. दोनों के शादी के बंधन में बंधने के साथ ही मौके पर मौजूद सभी लोग एक-दूसरे को बधाई देते नजर आए. शादी के बाद शैनेल और अर्जुन ने मौके पर मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया.

Smriti Irani Daughter Wedding: बेटी की शादी में थिरकीं स्मृति ईरानी, आप भी देखें तस्वीरें

फोटो में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी डांस करती नजर आ रही हैं.

 स्मृति ईरानी ने किया शंखनाद.

नो-फोन पॉलिसीः खीवसर फोर्ट में शैनेल और अर्जुन की शादी सीक्रेट रखी गई. जहां पर उनकी शादी हो रही थी वहां मेहमानों के लिए नो-फोन पॉलिसी लागू की गई थी. ऐसे में मंडप में कोई भी फोन लेकर नहीं जा सकता था.

महमानों का स्वागत राजस्थानी संस्कृति सेः खींवसर में हुई शैनेल और अर्जुन की शादी में आए हुए सभी मेहमानों स्वागत राजस्थानी संस्कृति के तरीके से किया गया. मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी वेशभूषा व राजस्थानी लोकगीतों के साथ फूलों की बारिश की गई. इस शादी के लिए खींवसर फोर्ट को अंदर से दुल्हन की तरह सजाया गया. वहीं बाहर की तरफ किसी तरह का डेकोरेशन नहीं किया गया है. शादी के दौरान हाई सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए थे.

सिड-कियारा की शादी की पोस्ट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड