गर्लफ्रेंड पर खर्च किए 80 लाख फिर भी दे गई धोखा, आईफोन जैसे महंगे गिफ्ट लेने के बाद अब कर रही है पुराने प्रेमी से शादी

478

गर्लफ्रेंड पर खर्च किए 80 लाख फिर भी दे गई धोखा, आईफोन जैसे महंगे गिफ्ट लेने के बाद अब कर रही है पुराने प्रेमी से शादी

रीवा MP: प्रेम प्रसंग में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर अपने प्यार के साथ ही अपना धन भी लुटाया। डायमंड रिंग, आईफोन, ज्वेलरी नगद राशि की डिमांड पूरी करने के साथ ही पार्लर, लहंगे, रिचार्ज आदि के बिल चुकाए। तकरीबन 80 लाख रुपए प्रेमी अपनी प्रेमिका पर खर्च कर चुका था। महाकाल मंदिर में दोनों ने एक दूसरे से शादी का वादा किया था इसलिए उम्मीद थी की शादी तो होना ही है। लेकिन इतनी बड़ी रकम खर्च करवाने के बाद प्रेमिका का मन बदल गया और वह अब अपने पुराने प्रेमी के साथ शादी करने जा रही है।

प्यार में मन और धन से चोट खाए हुए प्रेमी ने विभिन्न ट्रांजैक्शन ज्वेलरी के बिल आदि के 922 पेज सबूत के तौर पर पुलिस के सामने रखें और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने की मांग की है। अपनी तरह का एक अलग मामला होने से पुलिस अभी विधिक राय और सामने वाले पक्ष के बयान को जानने के बाद आगे बढ़ने की बात कर रही है। मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है।

दोस्ती प्यार और धोखा

रीवा एसपी के पास फरियाद लेकर पहुंचे प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी दुख भरी दास्तां सुनाई। युवक ने अपनी प्रेमिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीते 3 साल से दोनो के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 साल के अफेयर के दौरान प्रेमिका ने उससे महंगे गिफ्ट और नगद राशि के रूप में 80 लाख रुपए खर्च करवा लिए। युवक ने बताया कि हम दोनों ने एक दूसरे से महाकाल मंदिर में जाकर शादी करने का वादा किया था। प्रेमिका पर उसे यकीन था और वह आंख मिच कर उसके महंगे शोक पूरे करता रहा लेकिन अब वह अपने पुराने प्रेमी से शादी करने जा रही है। आरोप लगाया कि लड़की ने प्रेम जाल में फंसा कर मेरे साथ ठगी की है ‌।

लूट का मामला दर्ज करने की मांग

रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे प्रेमी युवक विवेक शुक्ला ने अपनी फरियाद में बताया कि वर्ष 2021 में डभौरा में रहने वाली एक युवती उसके संपर्क में आई। दोनों के बीच पहले गहरी दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदल गई।
विवेक शुक्ला का कहना है कि युवती ने आगे होकर शादी का प्रस्ताव रखा। उज्जैन महाकाल मंदिर में उन्होंने भगवान शिव को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंधने की कसम भी खाई थीं।

विवेक शुक्ला ने आरोप लगाया कि तीन वर्षो के अफेयर के दौरान उसकी प्रेमिका ने कई बार पैसों की मांग की।तकरीबन 20 से 22 लाख रुपए तो उसने अकाउंट में ही ट्रांसफर किये। इसके अतिरिक्त कुछ राशि नगद के साथ जेवरात, मोबाईल और डायमंड रिंग की भी खरीदारी करवाई। बीच-बीच में लहंगा, पार्लर, मोबाईल फोन रिचार्ज आदि के स्कैनर भेज कर पेमेंट करवाया। विवेक शुक्ला ने बताया कि इन सभी ट्रांजेक्शन के प्रूफ उसके पास है। 3 साल के अफेयर के दौरान वह अपने प्रेमिका की डिमांड पर 80 लाख रुपए लुटा चुका है।

महंगे गिफ्ट रुपए लेने के साथ ही भगवान को साक्षी रख शादी का वादा करने वाली प्रेमिका ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर लूट लिया और अब वह अपने पुराने प्रेमी से शादी करने जा रही है। उसके साथ प्रेमिका ने सुनियोजित तरीके से ठगी और लूट की है इसलिए मामला दर्ज किया जाए। प्रेमी विवेक शुक्ला ने प्रेमिका के द्वारा ऐंठी गई रकम के सबूत के तौर पर ट्रांजैक्शन डीटेल्स, गिफ्ट खरीदी बिल आदि संबंधित 922 पेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किए है.

इस संबंध में रीवा के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक युवक की शिकायत प्राप्त हुई है. उसने एक लड़की को बड़ी रकम और गिफ्ट के साथ अन्य तरीके से उसकी मदद की है. अब वही लड़की किसी दूसरे लड़के के साथ शादी करने वाली है. युवक का आरोप है कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है. उसके द्वारा मामले में कार्रवाई की मांग की गई है. पूरे मामले की डिटेल युवक से प्राप्त की गई है. मामले की जांच करते हुए विधिक राय ली जाएगी. क्योंकि हमारे संज्ञान में अभी तक का ऐसा यह पहला मामला है. दूसरे पक्ष के कथन लेने के बाद जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी.