

Jeet Adani & Diva Wedding: गौतम अडानी के बेटे जीत और दिवा आज 7 फेरे लेंगे, आएंगे 300 विशिष्ट मेहमान!
Ahmedabad : आज यानी 7 फरवरी को देश के जाने-माने बिजनेस टायकून गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह के साथ हो रही है। यह शादी गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में होगी। इस शादी के पूरे रीति रिवाज जैन और गुजराती परंपरा के तहत पूरे किए जाएंगे। दोपहर बाद शादी की रस्में शुरू होंगी।
शादी के सभी कार्यक्रम अडानी टाउनशिप के शांतिग्राम में किए जाएंगे। इससे पहले पिछले साल मार्च के महीने में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शंस गुजरात के ही जामनगर में हुए थे। जहां अनंत अंबानी के वेडिंग फंक्शन हुए थे। उस पॉइंट से गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दिवा शाह का शादी कितनी दूरी पर हो रही है।
शादी अडानी शांतिग्राम टाउनशिप के में हो रही
अडानी शांतिग्राम अहमदाबाद की एक टाउनशिप है, जो कि करीब 600 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है। यह गुजरात का सबसे बड़ा एकीकृत टाउनशिप है। इस टाउनशिप में हर तरह की सारी व्यवस्थाएं मौजूद हैं। यहां चारों ही और हरियाली ही हरियाली है।
जीत अडानी की शादी में चुनिंदा 300 मेहमान शामिल हो रहे हैं। ये शादी काफी साधारण तरीके से की जा रही है। इसमें दूसरे देशों से मेहमान नहीं आ रहे। जीत की शादी एक पारंपरिक तरीके से अपनो के ही बीच होगी, जिसमें ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे। इसके बारे में खुद गौतम अडानी ने कंफर्मेशन दिया है, जबकि इससे पहले कहा जा रहा था कि जीत अडानी की शादी में देश-दुनिया से बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं।
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस भी गुजरात में पूरे किए गए थे। यह फंक्शन गुजरात के जामनगर में रिलायंस ग्रीन्स में हुए पूरे किए थे। इस प्री वेडिंग फंक्शंस में देश दुनिया के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की थी। जामनगर का रिलायंस ग्रीन्स अहमदाबाद के अदानी शांतिग्राम टाउनशिप से काफी दूर है।