Srijan Scam: पूर्व IAS अधिकारी सहित 3 भगोड़ा घोषित

2008
Srijan Scam

Srijan Scam: पूर्व IAS अधिकारी सहित 3 भगोड़ा घोषित

पटना: बिहार में करोड़ों रूपए के बहुचर्चित सृजन घोटाले (Srjan Scam) में CBI की विशेष अदालत ने पूर्व IAS अधिकारी सहित तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित किया है. ये है केपी रमैया (Former IAS), अमित कुमार और रजनी प्रिया.

इन तीनों को अब तक CBI गिरफ्तार नहीं कर पाई है. करोड़ों रुपये के घोटाले के इस मामले में 27 आरोपी हैं. 13 न्यायिक हिरासत के तहत पटना के बेऊर जेल में बंद हैं जबकि तीन अभी भी फरार हैं. सात आरोपी जमानत पर हैं. वहीं चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पटना हाई कोर्ट से रोक है.

बता दें कि CBI की विशेष अदालत ने 28 फरवरी को भागलपुर के पूर्व जिलाधिकारी केपी रमैया (Former IAS) और घोटाले की किंगपिंग रही मनोरमा देवी के बेटे अमित कुमार और बहू रजनी प्रिया की गिरफ्तारी के लिए स्थायी वारंट जारी करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने इन तीनों के मुकदमे के अभिलेख को अलग करने का भी निर्देश दिया था. कोर्ट ने इन तीनों आरोपियों केपी रमैया, अमित कुमार और रजनी प्रिया के खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया था. CBI ने फरार अमित कुमार व उसकी पत्नी रजनी प्रिया की 13 चल व अचल संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की है.

पूर्व IAS अधिकारी केपी रमैया के खिलाफ जारी कुर्की वारंट को तामिल कर CBI ने दो रिपोर्ट दाखिल की है. इसमें कहा गया है कि रमैया ने संपति पत्नी जया भारती और पुत्र केएस शिवकांत के नाम कर दी है. दरअसल
CBI रमैया को गिरफ्तार करने और कुर्की वारंट को तामिल करने में भी असफल रही है.
CBI के विशेष कोर्ट ने CBI के एसपी और आईजी को आदेश की प्रति भेजकर सृजन घोटाले के इस मामले की जांच कर रहे अनुसंधानकर्ता के आरोपित केपी रमैया के खिलाफ जारी कुर्की वारंट को तामिल नहीं किए जाने के आचरण को देखने को कहा है.

इस घोटाले में शामिल फील्ड सुपरवाइजर उमेश कुमार सिंह को CBI की दो सदस्यीय टीम ने उसे उसके घर शांति नगर सबौर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार उमेश पर आरोप है कि सृजन घोटाले के दौरान चेक को इधर से उधर करने में इसकी बड़ी भूमिका जांच के दौरान सामने आई थी. भागलपुर सदर अस्पताल में मेडिकल के बाद टीम उसे लेकर पटना आ गई थी.

Chattisgarh Politics : नई जमीन की तलाश में छत्तीसगढ में ‘आप’ की भी कदमताल! 

1997 Batch IAS Officer Selected As CMD NMDC: IAS अफसर होंगे NMDC के अगले CMD /