SSC GD भारतीय सुरक्षा बल में झाबुआ से 14 आदिवासी युवाओं का चयन

390

SSC GD भारतीय सुरक्षा बल में झाबुआ से 14 आदिवासी युवाओं का चयन

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ:SSC GD भारतीय सुरक्षा बल में झाबुआ से 14 आदीवासी युवाओं का चयन हुआ है।
यह जानकारी देते हुए सोल्जर फिजिकल ग्रुप के संचालक और प्रशिक्षक उदय बिलवाल ने बताया कि झाबुआ जिले के 14 आदीवासी युवाओं ने पहले लिखित परीक्षा क्वालीफाई की। उसके बाद शारीरिक नाप तौल और फिजिकल टेस्ट खरगोन में हुआ ।जिसमे सोल्जर फिजिकल ग्रुप के 14 युवा सम्मिलित हुए थे और सभी 14 युवाओं का चयन हो गया है।

फिजिकल की तैयारी झाबुआ कॉलेज ग्राउंड पर सोल्जर फिजिकल ग्रुप के प्रशिक्षक उदय बिलवाल एवम् सहयोगी प्रशिक्षक नेशनल मैराथन खिलाड़ी हरीश गोयल और संतोष परमार द्वारा निशुल्क करवाई गई ! भर्ती के लिए ऊंचाई 162.5 मीटर सीना सामान्य 76 सेंटीमीटर और फूला हुआ सीना 81सेंटीमीटर और रनिंग 24 मिनट में 5 किलोमीटर मागा गया था !

फिजिकल का प्रशिक्षण कॉलेज ग्राउंड पर प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एवम् शाम को 6 बजे से 7 बजे तक प्रतिदिन रनिंग , बीम, चेस्ट का साप्ताहिक टाइम टेबल के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया! एवम् प्रति सोमवार को टाइमिंग टेस्ट भी लिया जाता है !

खरगोन में हुए फिजिकल टेस्ट में झाबुआ से रोहित भूरिया, प्रकाश मचार, प्रकाश डामोर, दरू बबेरिया, राहुल चागोड़, विजय चौहान, विजय बामनिया, प्रभू देवा लालचंद खेपड़, गोविंद राठौर, मनीष भयडिया, शांतु भूरिया ने फिजिकल टेस्ट और मेडिकल क्वालीफाई किया !

SSC GD, अग्निविर आर्मी, जेल प्रहरी, वन रक्षक, एस आई, पुलिस भर्ती के फिजिकल रनिंग 800 मीटर, 1600मीटर, 5 किलोमीटर, 200किलोमीटर, लंबी कूद, गोला फेक के लिए निशुल्क प्रशिक्षण सोल्जर फिजिकल ग्रुप झाबुआ द्वारा सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक एवम् शाम को 6 से 7 बजे तक कॉलेज ग्राउंड झाबुआ पर प्रशिक्षण दिया गया।