ST Welfare Department: प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र ठप, मैनेजर, प्रशिक्षक, कारीगर के 28 पद समर्पित ,68 पद रिक्त

65

ST Welfare Department: प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र ठप, मैनेजर, प्रशिक्षक, कारीगर के 28 पद समर्पित ,68 पद रिक्त

भोपाल
प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के कल्याण के लिए प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र खोले गए थे लेकिन अब इनमें कोई भी गतिविधि संचालित नहीं हो रही है। विभाग ने मैनेजर, प्रशिक्षक और अर्द्धकुशल कारीगर के 28 पद समर्पित कर डाइंग कैडर घोषित कर दिया है और स्वीकृत पदों में से 68 पद खाली पड़े हुए है।

मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र शुरु किए गए थे लेकिन इनमें व्याख्याता का कोई पद ही स्वीकृत नहीं किया गया। मैनेजर के पांच पद, प्रशिक्षक के 15 पद और अर्द्धकुशल कारीगर के 8 पदों को विभाग ने समर्पित कर डाइंग कैडर घोषित कर दिया है। विभाग में प्रशिक्षक के कुल स्वीकृत 36 पदों में से 28 पद खाली पड़े है। वहीं अर्द्धकुशल कारीगर के स्वीकृत 42 पदों में से 40 पद खाली पड़े है। विभाग के एक कर्मचारी को तो तैतीस वर्ष से ज्यादा सेवा होंने पर भी पदोन्नति नहीं मिल पाई है।

मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्रों में अब वर्तमान में कोई भी गतिविधि संचालित नहीं की जा रही है। विभाग धीरे-धीरे इन्हें बंद कर रहा है और इनके कर्मचारियों के रिटायरमेंट के बाद स्वीकृत पदों को डॉइंग कैडर में डाल रहा है। स्वीकृत पदों पर ही भर्ती नहीं की जा रही है। इसके चलते इस वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण दिए जाने की महती योजना ठप हो गई है.a