State Housing Association:केन्द्र और राज्य के कर्मचारियों को भी मिल सकेंगे विधायकों के आवास

बैँक के 22 करोड़ के कर्ज सहित 73 करोड़ रुपए की आवास संघ को करना है वसूली

599
State Housing Association
502936513

State Housing Association

भोपाल: राज्य आवास संघ(state housing association) ने भोपाल के रचना नगर में विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए बनाए गए रचना टावर बनाने को लिए खुद कि 51 करोड़ रुपए और अपैक्स बैंक से 22 करोड़ रुपए का कर्ज ले रखा है।

कई विधायकों द्वारा यहां आवास नहीं लिए जाने और किश्ते जमा नहीं करने के कारण उनके आबंटन निरस्त किए गए है। अब इन आवासों को बेचने के लिए आवास संघ और विधानसभा सचिवालय ने तय किया है कि विधानसभा और केन्द्र तथा राज्य सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बेचे जाएंगे।

State Housing Association

state housing association ने रचना टावर में मध्यप्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों के लिए रचना टावर का निर्माण किया है। सभी आवास बनकर तैयार है। इन आवासों में एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 48 आवासों को किसी भी विधायक ने नहीं लिया है।

वहीं एमआईजी और एचआईजी आवास भी काफी संख्या में बचे हुए है। ये आवास स्ववित्तीय योजना में बनाए जाने थे लेकिन सभी विधायकों द्वारा समय पर इसके लिए राशि जमा नहीं किए जाने से बैंक से कर्ज लेने की जरुरत पड़ी और अब कर्ज पर ब्याज का बोझ बढ़ता जा रहा है।

State Housing Association

इन अवासों के लिए जमीन आबंटन इसी शर्त पर हुई थी कि यहां केवल विधायकों और पूर्व विधायकों को आवास बनाकर आबंटित किए जाएंगे।

एक शर्त यह भी थी कि जिन विधायकों के पास भोपाल में खुद के आवास है उन्हें यहां आवास नहीं मिल सकेंगे। अब चूंकि आवास काफी बच गए है और बिक नहीं पा रहे है इसलिए वित्त विभाग की सहमति लेकर आवास संघ ने इसकी शर्तो में छूट देने का निर्णय लिया है।

Also Read:Scholarship स्वीकृति से वंचित हुए छात्र तो अब अफसर होंगे जिम्मेदार

अब ऐसे विधायकों और सांसदों को सबसे पहले आवास दिए जाएंगे जिनके पास भोपाल में आवास नहीं है। दूसरे नंबर पर पूर्व विधायकों, सांसदों को आवास दिए जाएंगे जिनके पास भोपाल में आवास नहीं है। तीसरे नंबर पर दिवंगत विधायक, सांसदो के परिजनों को आवास दिए जाएंगे।

इसके बाद आवास शेष रहे तो विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा राज्य सरकार और केन्द्र सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ये आवास उसी दर पर बेचे जा सकेंगे जिस पर मौजूदा विधायकों और सांसदों को दिए जा रहे है।