स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इंटरनेशनल तस्कर ताशी शेरपा को लेकर गुजरात हुई रवाना, 11 दिन होगी पूछताछ

315

स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स इंटरनेशनल तस्कर ताशी शेरपा को लेकर गुजरात हुई रवाना, 11 दिन होगी पूछताछ

भोपाल। इंटरनेशनल तस्कर ताशी शेरपा को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ब्रेन मेपिंग और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए गुजरात लेकर रवाना हो गई हैं। सोमवार दोपहर से फोर्स मेडिकल विंग के साथ इसका बे्रन मेंपिंग की कार्रवाई शुरू कर देगी। स्ट्राइक फोर्स से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेशल तस्कर ताशी शेरपा से गुजरात के लैब में 11 दिन पूछताछ करेगी। पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फोर्स नर्मदापुरम कोर्ट में तस्कर ताशी शेरपा को पेश करेगी। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स के पूछताछ में इंटरनेशल तस्करी शेरपा फोर्स को कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं बता रहा था। नर्मदापुरम कोर्ट के आदेश के बाद फोर्स उसका ब्रेन मेपिंग और पॉलीग्राफी कराने की इजाजत मांगी थी। जानवरों के अवैध तस्करी को देखते हुए कोर्ट ने फोर्स को पूछताछ के लिए इजाजत दी थी। जानवरों की तस्करी मामले में स्टेट टाइगर फोर्स को 3 इंटरनेशनल तस्करों की जानकारी चाहिए। तीनों तस्कर लंबे समय से फारा चल रहे है। फोर्स के लोगों का कहना है कि तीनों फरार चल रहे आरोपियों की पूरी कुंडली ताशी शेरपा के पास है। जिसके चलते आरोपी ताशी शेरपा की ब्रेन मेपिंग कराई जा रही है। शेरपा पूछताछ में जैसे ही कुछ इनपुट देता है तो फोर्स तीनों तस्करों को गिरफ्तार करने की दिशा में काम शुरू कर देगी। गुजरात के लैब में ताशी शेरपा से 11 से लेकर 22 मार्च तक पूछताछ की कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में वर्ष 2015 में 2 बाघ और पेंगोलिन के शिकार और जानवरों के अंगों के बेचने के मामले में स्टेट टाइगर फोर्स ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया था। नर्मदापुरम कोर्ट ने सभी इस मामले में सभी आरोपियों को पांच- पांच वर्ष की सजा सुना चुका है।