थाना प्रभारी की ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से मौत, हरदा से देवास तक मचा हड़कंप

राजाराम वास्‍कले गोताखोर दल के आने से पहले ही एक शव को निकालने के लिए पानी में कूद गए थे।

2657

थाना प्रभारी की ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से मौत, हरदा से देवास तक मचा हड़कंप

देवास: जिले के थाना नेमावर में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले उम्र लगभग 40 वर्ष की थाना नेमावर अंतर्गत जामनेर नदी में शव को निकालने के दौरान डूब गए।
लगभग 10 मिनट बाद उन्हें बाहर निकालकर हरदा उपचार हेतु ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।टीआई राजाराम वास्कले की मौत से हरदा से लेकर देवास तक हड़कंप मच गया. जैसे ही उनकी मौत की खबर शहर में फैली, वैसे ही जन प्रतिनिधि और भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई. कृषि मंत्री कमल पटेल भी हरदा जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दिवंगत टीआई को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मप्र सरकार दुख के समय में परिवार के साथ है. उनके अलावा देवास के खाते गांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे.

नेमावर के समीप कुंडगांव में जामनेर नदी पर स्टापडेम बना है। यहां अज्ञात शव की सूचना मिली थी। इस पर टीआइ वास्कले मौके पर पहुंचे। उन्होंने डैम में शव देखा था। गोताखोर दल आता, इससे पूर्व ही टीआइ स्वयं नदी में कूद गए।बताया जाता है कि टीआई इसी दौरान भंवर में फंस गए। गोताखोरों की मदद से उन्हें निकाला गया और जिला अस्पताल हरदा ले गए। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।जिस जगह शव पड़ा था, वहां नदी का पाट चौड़ा था और भंवर बना हुआ था। इसी भंवर में वे फंस गए। गोताखोरों की मदद से उन्हें निकाला गया और इलाज के लिए ले गए थे। स्वजन के आने के बाद शव उनके सुपुर्द करेंगे। बड़वानी जिले में अंतिम संस्कार होगा।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 18.39.00

40 वर्षीय वास्कले मूल रूप से बड़वानी जिले के निवासी थे। पिछले दो साल से नेमावर थाने में पदस्थ थे। परिवार में पत्नी और छोटा बेटा है। करीब एक माह पहले ही बेटी का जन्म भी हुआ है। वास्कले उज्जैन सायबर क्राइम में भी पदस्थ रह चुके थे। अपनी कार्यशैली के कारण उनकी विशिष्ट पहचान थी। वास्कले अच्छे तैराक थे, लेकिन भंवर होने के कारण निकल नहीं सके। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घटना पर दुख जताया है।