Steal Scholarship Money : छात्रवृत्ति के करीब 5 लाख अकाउंटेंट ने हड़पे!
Indore : क्राइम ब्रांच ने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के छात्रों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आधा दर्जन छात्रों के साथ धोखाधड़ी की। एकाउंटेंट ने इन छात्रों के छात्रवृत्ति फॉर्म में छात्रों की बिना जानकारी के गलत बैंक खाता नंबर डालकर सारी राशि की गड़बड़ी की।
छात्र कनक तोमर, सचिन सिरोलिया, साक्षी गढ़वाल, शेफाली, भीमा, स्वप्निल कुमार राज और एक अन्य की रिपोर्ट पर अकाउंटेंट आकाश पिता ललित नारायण मिश्रा मूल निवासी रीवा हाल मुकाम विकासनगर के खिलाफ धारा 419 420 467 468 और 471 का केस दर्ज किया था।
क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त पाराशर के मुताबिक आरोपी आकाश मिश्रा ने छात्रों की छात्रवृत्ति फॉर्म में छात्रों की बिना जानकारी के गलत बैंक खाता नंबर अपडेट किए और खुद का बैंक अकाउंट डालकर छात्रों की छात्रवृत्ति अपने खाते में ट्रांसफर करा ली थी। प्रारंभिक जांच में आरोपी आकाश मिश्रा ने 4 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है।