Stock Market : ख़रीदी से सेंसेक्स और निफ़्टी में शानदार बढ़त

442
Stock Market

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान दोनों इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में अच्छी मजबूती आई है।

सेंसेक्स में 450 अंकों के करीब तेजी रही है, जबकि निफ्टी भी 15800 के पार निकल गया है। आज के कारोबार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है।

सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53,161.28 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 132.80 अंकों का उछाल आया, निफ्टी 15,832.05 अंक पर बंद हुआ। बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में जमकर खरीदारी रही है।

निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी तेज हुआ है, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी तेजी देखने को मिली है। मेटल इंडेक्स भी 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है।

मेटल, आटो, फार्मा, एफएमसीजी सहित अन्य इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 433 अंकों की बढ़त रही है और यह 53,161 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी 133 अंक बढ़कर 15832 के लेवल पर बंद हुआ है।

हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप गेनर्स में HCL, TECHM, Wipro, Infosys, LT, BHARTIARTL और INDUSINDBK शामिल हैं।

Brent Crude में नरमी

ब्रेंट क्रूड में हल्की गिरावट आई है।यह इंटरनेशनल मार्केट में 113 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि अमेरिकी क्रूड 107 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। यूएस में 10 साल की बॉन्ल्ड यील्ड 3.14 फीसदी के लेवल पर है।

Author profile
WhatsApp Image 2021 10 23 at 1.54.28 AM
बसंत पाल

लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कारपोरेट, कमोडिटी मार्केट के जानकार हैं। इन विषयों पर तीन दशकों से निरंतर लेखन कर रहे हैं। आर्थिक मामलों के समीक्षक होने के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी सम्बद्ध रहे।
संपर्क : 98260 10905