Stock market : सेंसेक्स और निफ़्टी में तेज़ी का दौर जारी

1066

कॉरपोरेटर और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

शेयर बाजार में गुरूवार को जोरदार तेजी रही और BSE SENSEX 1047 अंक चढ़कर 57864 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 312 अंक चढ़कर 17287 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 680 अक चढ़कर 36429 पर बंद हुआ है।

मिडकैप 393 अंक चढ़कर 28,978 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में तेजी दिखी है। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में तेजी रही।

डॉलर के मुकाबले रूपए में भी आज मजबूती लौटती दिखी है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 47 पैसे मजबूत होकर 75.80 के स्तर पर बंद हुआ।

तेजी पर कारोबार

सेंसेक्स-निफ्टी 4% से ज्यादा चढ़े हैं। इस हफ्ते बैंक निफ्टी करीब 6% चढ़ा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।रुपए में आज 7 माह में सबसे बड़ी Single-Day बढ़त देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती बढ़ी है। रुपया पिछले 2 दिन में 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 पैसे की बढ़त के साथ 76.27 के मुकाबले 75.99 के स्तर पर खुला था।

टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी

कारोबार के दौरान में भारतीय बाजार में नए जमाने के इंटरनेट आधारित टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी लौटती दिखी है। US और Hong Kong के बाजारों में टेक शेयरों में आई तेजी से भारतीय बाजारों में भी इस सेक्टर के शेयरों को बल मिला है। आज के कारोबार में NSE पर Zomato, FSN E-Commerce, Fino Payments Bank और PB Fintech के शेयरों में 2-11 फ़ीसदी की तेज़ी रही।

शुगर उत्पादन बढ़ा

ISMA ने आज देश के शुगर उत्पादन के आंकड़े जारी किए हैं जिसके मुताबिक 1 अक्टूबर से 15 मार्च तक चीनी उत्पादन सालाना आधार पर 259.4 लाख टन से बढ़कर 283.3 लाख टन पर आ गया है। 2021-22 में अब तक 172 के मुकाबले 81 चीनी मिलों ने क्रशिंग ऑपरेशन बंद किया है। यूपी में 1O अक्टूबर से मार्च 15 तक शुगर आउटपुट 84.3 लाख टन से घटकर 78.3 लाख टन रहा है। महाराष्ट्र में 1 अक्टूबर से मार्च 15 तक शुगर आउटपुट 94.1 लाख टन से बढ़कर 109 लाख टन रहा है। वहीं, कर्नाटक में 1 अक्टूबर से 15 मार्च तक शुगर आउटपुट 42 लाख टन से बढ़कर 54.1 लाख टन रहा है।

E-Commerce कारोबार

ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर मौजूद छोटे कारोबारियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक सामान्य कारोबारियों के तर्ज पर ई-कॉमर्स कारोबारियों के लिए भी अनिवार्य जीएसटी रजिस्ट्रेशन से छूट के लिए टर्नओवर की एक सीमा तय की जा सकती है। ये प्रस्ताव सरकार की तरफ से अगली जीएसटी कौंसिल की बैठक में रखा जा सकता हैं।

E-Commerce कारोबारियों को भी GST रजिस्ट्रेशन से छूट मिलेगी। अब Offline कारोबारी के तर्ज पर Online कारोबारी को भी जल्द राहत मिल सकती हैं ।इस छूट के लिए टर्नओवर की सीमा (Threshold) तय करने पर विचार किया जा रहा है। अभी गुड्स पर 40 Lack और सर्विस पर 20 Lack टर्नओवर तक छूट मिलती है।

इस पर सरकार की तरफ से प्रस्ताव जीएसटी कौंसिल में भेजने की तैयारी है। इससे E-Commerce प्लेटफॉर्म पर छोटे कारोबारियों की मौजूदगी बढ़ेगी। One District-One Product (ODOP) स्कीम को भी बढ़ावा मिलेगा और GeM (Government e-Marketplace) की पहुंच कस्बों तक बढ़ेगी। जीएसटी कौंसिल की आगामी बैठक अप्रैल के अंत में हो सकती है।

HCC को NOKHA वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के लिए 609 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी की JV को राजस्थान सरकार से 609 करोड़ रुपए का ये ऑर्डर मिला है।