Stock Market : निवेशकों की मुनाफ़ा वसूली से SENSEX और Nifty घाटे में!

सोना और चांदी के बाजार में मामूली बढ़त देखी गई

516

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

दो दिन की लगातार तेजी के बाद शेयर बाजार में मुनाफा वसूली के चलते गिरावट दर्ज की गई।आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली। हालांकि FMCG, ऑटो, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। आज PSE, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत सतर्क मोड में हुई लेकिन बाद में गिरावट रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 400 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है, वहीं निफ्टी भी 18000 से नीचे आ गया। आज की ट्रेडिंग में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है।

सोमवार के टॉप गेनर्स HDFC ट्विंस आज टॉप लूजर्स में शामिल रहे हैं। फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 435 अंकों की गिरावट रही है और यह 60177 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 96 अंक कमजोर होकर 17957 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है, हालांकि आटो इंडेक्स 1.5 फीसदी के करीब मजबूत हुआ है।रियल्टी इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ. एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है।आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। हैवीवेट शेयरों में दबाव देखने को मिला है।सेंसेक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं।

सोना-चाँदी में मामूली बढ़त

Gold Silver Price; सराफा बाजार में सोने और चांदी के भाव में मामूली तेजी देखी गई। ज्वैलरी बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 51,500 रुपये के ऊपर चल रहा है। कल सोने का भाव 51,485 रुपये पर बंद हुआ और आज ये 51512 रुपये पर खुला। वहीं, चांदी का रेट 66,445 रुपये चल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव 51,512 रुपये पर खुला। बीते शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 51,485 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 27 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51306 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,185 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,634 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 30135 रुपये रहा।