Stock Market : चौतरफ़ा ख़रीदी से दूसरे दिन भी सेंसेक्स और निफ़्टी बढ़े!

719
Stock Market

कार्पोरेट और बिज़नेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 17150 के पार निकलने में सफल रहा। आज बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 4 फीसदी तक तेजी रही। जबकि, बैंक इंडेक्स भी करीब मजबूत बंद हुआ है।

एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। पीएसयू बैंक शेयरों पर दबाव रहा।सेंसेक्स में 712 अंकों की तेजी रही है और यह 57,570.25 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 229 अंक बढ़कर 17158 के लेवल पर बंद हुआ है।

शुक्रवार को हैवीवेट शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी रही है।आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SUNPHARMA, HDFC, ASIANPAINT, BAJAJ FINSV, INDUSINDBK, RELIANCE और WIPRO शामिल हैं। पूरे कारोबारी हफ्ते की बात करें तो इस दौरान बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहा है। पिछले 5 दिनों में सेंसेक्स ने 1,878 अंक यानी 3.37% की बढ़त दर्ज की, जबकि इसी दौरान निफ्टी 50 में करीब 481 अंक यानी 2.88% की तेजी दर्ज की गई।

रुपया 79.25 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी पूंजी के नए सिरे से प्रवाह के बूते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 0.50 पैसे चढ़कर 79.25 पर आ दर्ज हुआ। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी से भी रुपये को बल मिला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 79.55 पर खुला। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 79.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।