Stock Market : सेंसेक्स 545 अंक बढ़ा तो निफ़्टी 15 सप्ताह के उच्च स्तर पर

823
Stock Market

कॉर्पोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीददारी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी रही। सेंसेक्स करीब 550 अंक बढ़ा तो निफ्टी 182 पॉइंट बढ़कर 17350 के करीब पहुंच गया। आज के कारोबार में जोरदार खरीदारी रही। निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

बैंक इंडेक्स करीब 1 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है। मेटल इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की तेजी रही तो फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है। आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स में 454 अंकों की तेजी है और यह 58,115.50 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 182 अंक बढ़कर 17340 के लेवल पर बंद हुआ है।

निफ़्टी 15 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुँचा ।आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही।सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी है।आज के टॉप गेनर्स में M&M, RELIANCE, MARUTI, KOTAKBANK, BHARTIARTL और NTPC शामिल हैं।

नौ महीने बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में वापसी की है। डॉलर में उतार-चढ़ाव और कंपनियों की अच्छी कमाई के कारण जुलाई में इन्होंने 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे पहले जून में इन निवेशकों ने 50,145 करोड़ रुपये की निकासी की थी। मार्च, 2020 में 61,973 करोड़ रुपये की निकासी के बाद किसी एक महीने में यह सबसे ज्यादा बिकवाली थी।

विश्लेषकों का कहना है कि रुपये के मजबूत रुझान और तेल की कीमतों के एक दायरे में रहने से अगस्त में भी विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर सकते हैं।