Stock Market : सेंसेक्स 900 अंक से अधिक बढ़ा, निफ़्टी में भी बढ़त

603

कारपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी बढ़कर 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 240.85 अंक (1.45 फीसदी) ऊपर 16,871.30 पर बंद हुआ।निफ्टी में आज एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और रियलिटी के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए हैं। बढ़त वाले सेक्टर्स में बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विस, आईटी, मीडिया, पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल है।

Paytm का शेयर 13% टूटा

आज कारोबार के दौरान पेटीएम (Paytm) का संचालन करने वाली वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd) का शेयर 13% से अधिक टूट गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म Paytm पेमेंट्स बैंक पर नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने की वजह से कंपनी के शेयर लुढ़के। पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर ‘मेटिरियल सुपरवाइजरी’ की चिंताओं का हवाला देते हुए केंद्रीय बैंक ने सख्ती की है। कारोबार के दौरान बीएसई में कंपनी का शेयर 662.25 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि अंत में यह 99.45 अंक यानी 12.84% नीचे 675.35 पर बंद हुआ।

IT Share में तेज़ी

कारोबार के दौरान IT शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। INFY और WIPRO में 2.5 से 3 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है. HCLTECH, MINDTREE और TECHM में भी तेजी देखने को मिल रही है।

क्रूड 110 डॉलर के करीब

इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 110 डॉलर के करीब बना हुआ है। निवेशकों की निगाहें रूस और यूक्रेन के लंबे खिंच रहे युद्ध पर है।वहीं यूएस फेड का क्या रुख रहता है, यह बाजार के लिए बेहद अहम होगा।