बसंत पाल की खास खबर
इंदौर: शेयर बाज़ार में चल रहे बिकवाली के दौर से सेंसेक्स और निफ़्टी संभल नहीं पा रहे है। बाज़ार पर मंदडिए हावी है और सुबह बाज़ार खुलने के साथ ही बिकवाली का दौर शुरू हो जाता है। इस कारण शेयर बाजार (Share Market) को कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। पिछले कई दिनों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है। आज गुरुवार को जैसे ही बाजार खुला, एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 16 हजार अंक से भी नीचे खिसक गया ।बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) भी खुलते ही 800 अंक से ज्यादा लुढ़क गया ।इस गिरावट से निवेशकों के पाँच लाख करोड़ डूब गए।बुधवार को बाज़ार का मार्केट कैंप 246 करोड़ था जो गुरूवार को बाज़ार खुलने के साथ ही गिरकर 241 करोड़ ₹ पर आ गया।
*कुछ मिनटों में नीचे गिरा बाजार*
घरेलू बाजार सत्र शुरू होने से पहले ही आज भी बड़ी गिरावट के संकेत दे रहे थे। बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 480 अंक गिरा हुआ था। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी का फ्यूचर भी बड़ी गिरावट में था। जब सत्र की शुरुआत हुई, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा गिर गया। शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में ही यह साफ हो गया कि आज का दिन भी शेयर बाजार के लिए बहुत बुरा साबित होने वाला है।सुबह के 09:20 बजे तक सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा गिरकर 53,300 अंक से भी नीचे आ चुका था। निफ्टी करीब 250 अंक के नुकसान के साथ 15,930 अंक से नीचे ट्रेड कर रहा था।