Stock Market : शेयर बाज़ार एक माह के निचले स्तर पर आया

630

कारपोरेट और बाजार विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

कमजोर वैश्विक हालातों के कारण घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली का असर सेंसेक्स और निफ़्टी पर रहा, जिससे दोनों इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स एक माह के निचले स्तर पर दर्ज हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेज बिकवाली देखने को मिली।
इंट्रा-डे में सेंसेक्‍स 1250 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ, तो निफ्टी भी 17200 के नीचे आ गया था। बाद में दोनों इंडेक्‍स में कमजोरी कुछ कम हुई। फिलहाल सेंसेक्‍स में 861 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 57973 के लेवल पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 246 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17313 के लेवल पर बंद हुआ है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है।
लार्ज कैप, मिड कैप और स्‍माल कैप हर सेग्‍मेंट में कमजोरी गिरावट रही। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और आईटी इंडेक्‍स निफ्टी पर 1.5 से 3.5 फीसदी कमजोर हुए हैं तो अन्य सेक्‍टर में भी बिकवाली रही। हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली।सेंसेक्‍स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के टॉप लूजर्स में TECHM, INFY, HCL Tech, TCS, Wipro, Tata Steel, Kotak Bank, HDFCBANK शामिल हैं।
बाजार की इस गिरावट में बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 2.2 लाख करोड़ घट गया है। शुक्रवार को बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,76,96,111.60 करोड़ पर बंद हुआ था, जबकि आज यह 2,74,80,920.79 करोड़ पर बंद हुआ।

रुपया आलटाइम लो पर पहुँचा
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 80.15 रुपये पर आ गया।विदेश में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते यह गिरावट आई है।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 80.10 पर खुला।बाद में और गिरावट दर्ज करते हुए 80.15 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 31 पैसे की कमजोरी को दर्शाता है।रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 79.84 पर बंद हुआ था।