Stock Market : सेंसेक्स और निफ़्टी में कमजोरी जारी

1038

कारपोरेट और बिजनेस विशेषज्ञ बसंत पाल की रिपोर्ट

वैश्विक बाज़ारों के कमजोर संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव भरा कारोबार रहा। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स घट कर बंद हुए। सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा कमजोर हुआ है, जबकि निफ्टी 16250 के नीचे पहुंच गया है। आज के कारोबार में आईटी और मेटल शेयरों में जोरदार बिकवाली रही! निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 5 फीसदी कमजोर हुआ है, वहीं आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा कमजोरी देखने को मिली है।फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3 फीसदी कमजोर होकर बंद हुए हैं।

निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुआ है, जबकि निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 0.80 फीसदी की गिरावट रही है। बैंक, फाइनेंशियल और FMCG इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं।फिलहाल सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 54,364.85 के लेवल पर बंद हुआ है।वहीं निफ्टी 62 अंक टूटकर 16240 के लेवल पर बंद हुआ है।हैवीवेट शेयरों में गिरावट रही है।सेंसेक्स 30 के 19 शेयर लाल निशान में और 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HINDUNILVR, ASIANPAINT और INDUSINDBK शामिल हें. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, SUNPHARMA, NTPC और TITAN शामिल हैं।

Also Read: अब इन स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा 

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज कमजोर रहे हैं।आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली रही है। वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार भी भारी गिरावट पर बंद हुए। यूएस में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3 फीसदी के पार है।वहीं ब्रेंट क्रूड में नरमी देखने को मिली है। क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 103 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है,जबकि अमेरिकी क्रूड भी 101 डॉलर प्रति बैरल पर है।

एशियाई बाजारों में भी बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखी जा रही है। SGX Nifty में 0.64 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.28 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है।स्ट्रेट टाइम्स में 1.35 फीसदी और हैंगसेंग में 2.74 फीसदी गिरावट है। ताइवान वेटेड 1.11 फीसदी टूटा है तो कोस्पी में भी 1.50 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है। शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी गिरावट है।

अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
बीते सोमवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट में बंद हुए।सोमवार को S&P 500 मार्च 2021 के बाद पहली बार 4,000 के लेवल के नीचे आ गया।इंडेक्स में 3.2 फीसदी गिरावट रही और यह 3991 के लेवल पर बंद हुआ।
Dow Jones में 653.67 अंकों या 2 फीसदी की गिरावट रही और यह 32,245.70 के स्तर पर बंद हुआ।Nasdaq Composite में 4.29 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,623.25 के स्तर पर बंद हुआ।