Stone Turned out to be a Diamond: पत्थर से हटा सस्पेंस, हीरा पारखी की जांच में 4 कैरेट 1 सेंट का 10 लाख की कीमत का निकला जैम्स क्वालिटी का हीरा
पन्ना: Stone Turned out to be a Diamond: पन्ना में पिछले 4 दिन से चल रहा सस्पेंस आज उस समय खत्म हो गया जब हीरा पारखी की जांच में यह पत्थर जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला।
पन्ना में 4 कैरेट 1 सेंट के चमकीले पत्थर पर से आज अंततः सस्पेंस हटा, जिसको लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म था। वही 4 दिन बीत जाने के बाद आज चमकीले पत्थर का निरीक्षण हीरा पारखी द्वारा किया गया, जो आज जेम्स क्वालिटी का हीरा निकला। जिसे नियमानुसार हीरा कार्यालय में जमा कर लिया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख से अधिक आंकी जा रही है। इसे अब आने वाली नीलामी में रखा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक 30 दिसंबर दिन सोमवार को अजय सिंह यादव को सरकोहा निवासी लच्छी पाल की निजी जमीन पर उथली हीरा खदान से एक चमचमाता हुआ 4 कैरेट 1 सेंट का चमकीला पत्थर मिला था। जिसके बाद युवक अपने परिजनों के साथ हीरा कार्यालय में उसका निरीक्षण करवाने व उसे जमा करने पहुंचा, लेकिन हीरा पारखी अवकाश पर होने की वजह से न तो उसका परीक्षण हो सका और न ही उसे जमा किया गया। बल्कि उसे सील बंद करके वापस पट्टेदार को दे दिया गया था, वही अगले ही दिन यानी 31 दिसंबर को पट्टेदार के पट्टे की अवधि समाप्त हो गई, जिसके चलते युवक के द्वारा नए पट्टे के लिए आवेदन किया गया, फिर पट्टा बनने के बाद आज हीरा पारखी के द्वारा उसका निरीक्षण कर वजन किया गया और उसे जमा किया गया।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, नूतन जैन (हीरा निरीक्षक)-