Stopped Work Resumed : मालवा मिल-पाटनीपुरा पुल का काम फिर शुरू, अतिक्रमण हटाया! 

विधायक रमेश मेंदोला और निगम उपायुक्त ने स्थल का दौरा किया 

404

Stopped Work Resumed : मालवा मिल-पाटनीपुरा पुल का काम फिर शुरू, अतिक्रमण हटाया! 

Indore : हफ्तों से बंद पड़ा मालवा मिल-पाटनीपुरा पुल का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया। पार्षद और ठेकेदार के बीच अतिक्रमण को लेकर विवाद के चलते रुका काम विधायक रमेश मेंदोला और नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल की वजह से फिर शुरू हुआ। आज सुबह 10 बजे विधायक रमेश मेंदोला ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और काम के रुकने के कारणों की जानकारी ली।

उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि अगर कोई उनके काम में बाधा डाले, तो वे स्वतः उसे हटाने के लिए कह सकते हैं। विधायक ने यह भी वादा किया कि बरसात से पहले पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद विधायक ने ठेकेदार व प्रभारी राजेंद्र राठौर से बात की और तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। कल नगर निगम आयुक्त लता अग्रवाल ने अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। आज विधायक के दौरे के बाद नगर निगम जोन के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए।

IMG 20250513 WA0050

मंगलवार को विधायक रमेश मेंदोला ने व्यापारियों, पार्षद और रहवासियों को बुलाया। निगम पुराने पुल को तोड़कर 30 मीटर चौड़ा और 21 मीटर लंबा नया पुल बना रहा है। पार्षद लालबहादुर वर्मा और ठेकेदार के बीच दो बार विवाद की स्थिति बनी। इसके बाद काम बंद कर दिया गया। मामला विधायक तक पहुंचा। ठेकेदार ने नाराज होकर निर्माण कार्य रोक दिया और नया टेंडर जारी करने की बात कही। उधर, इसे लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल विधायक रमेश मेंदोला से मिला। एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि सभी को मंगलवार सुबह बुलाया और स्थिति जानी। एक दुकान को बचाने को लेकर विवाद हो गया है।

IMG 20250513 WA0048

नतीजा बुलडोजर ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है। कुछ अतिक्रमण तुरंत हटाए जा रहे हैं। जबकि, कुछ को नोटिस देकर समय दिया गया है। अब पुल निर्माण की राह में आने वाली सभी बाधाएं जल्द ही दूर होंगी।