Strict Action On Drugs in Bhopal: 2 विदेशियों समेत कई आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में MD ड्रग्स बरामद  

474

Strict Action On Drugs in Bhopal: 2 विदेशियों समेत कई आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में MD ड्रग्स बरामद

 

भोपाल। भोपाल पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें नाइजीरियाई नागरिक ओराॅचर ओन्येका और थाईलैण्ड की बेंचामत मून शामिल हैं, जो एमडी ड्रग्स की सप्लाई और तस्करी में पकड़े गए। दोनों के खिलाफ पहले भी दिल्ली और भोपाल में धोखाधड़ी और अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।

थाईलैण्ड की महिला बेंचामत मून भोपाल और दिल्ली में रहकर ऑनलाइन ड्रग्स सप्लाई करती थी। भोपाल के स्पा सेंटरों में भी वह कार्यरत थी। उसके पास से 2.95 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। वहीं नाइजीरियन ओराजोर ओन्येका के खिलाफ दिल्ली के थाना डीएलएफ फेस-01 में कई गंभीर आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज है।

 

भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान तेज किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध अखिल पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध शैलेंद्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त अपराध सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी एवं उनकी टीम ने शहर में अवैध मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ की।

 

*गिरफ्तारी की मुख्य जानकारी:*

1- ओराॅचर ओन्येका (नाइजीरिया), पेंटिंग जॉब, 04.08.2025 को मोबाइल जब्त।

2- बेंचामत मून (भोपाल निवासी, थाईलैण्ड की नागरिक), स्पा सेंटर में काम, 05.08.2025 को 2.95 ग्राम एमडी पाउडर बरामद।

3- समीर उद्दीन (20 साल), मजदूरी, 09.02.2025 को 6.91 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

4- सोहेल खान (23 साल), मजदूरी, 09.02.2025 को 7.10 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

5- सैफुद्दीन (28 साल), प्राइवेट कार्य, 18.07.2025 को 8.37 ग्राम एमडी पाउडर बरामद

6- आशू उर्फ शाहरूख (28 साल), प्राइवेट कार्य, 18.07.2025 को 6.76 ग्राम एमडी पाउडर बरामद, एक्टिवा MP04ZS3785

7- यासीन उर्फ मिंटू (25 साल), क्लब डीजे, 22.07.2025 को 1.05 ग्राम एमडी पाउडर, पिस्टल, महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद

8- शावर (42 साल), प्रापर्टी सेलिंग, 22.07.2025 को 2.052 ग्राम एमडी पाउडर, बीई 6 महिंद्रा बरामद

9- अंशुल उर्फ भूरी (32 साल), प्राइवेट कार्य, 02.08.2025 को 1 मोबाइल जब्त

 

यह गिरफ्तारी और बरामदगी क्राइम ब्रांच के थाना थाना प्रभारी अशोक मरावी एवं उनकी टीम की मेहनत से संभव हुई है। नशा के खिलाफ चल रहे इस अभियान में निरीक्षक अनिल यादव, उपनिरीक्षक नितिन पटेल, देवेन्द्र साहू और सूरज रंधावा की भूमिका सराहनीय रही है।

यह कार्रवाई शहर में अपराध नियंत्रण और नशा मुक्त भोपाल के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।