Students Award Ceremony :सपोर्ट एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने रचा इतिहास!

131

Students Award Ceremony :सपोर्ट एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन ने रचा इतिहास!

 

Ratlam : सपोर्ट एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के माल्यार्पण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआकार्यक्रम में कक्षा 9वीं और 11वीं की जिला प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था की आधारशिला रखने वाली श्रीमती चंचल जायसवाल का भी विशेष रूप से शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

IMG 20250329 WA0060

समारोह में श्रीमती चंचल जायसवाल द्वारा धरोहर राशि के रूप में 1 लाख रुपए प्रदान किए गए जो आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा में सहयोग हेतु उपयोग होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश नीरज पवैया, सचिव विधिक साक्षरता प्राधिकरण थे एवं अध्यक्षता वायके मिश्रा ने की। फाउंडेशन अध्यक्ष सुभाष कुमावत, उपाध्यक्ष श्रीमती चंचल जायसवाल, सचिव त्रिभुवन भारद्वाज, सहसचिव सुरेंद्र मेहता, कोषाध्यक्ष डॉ. ललित मेहता एवं 11 सदस्य सम्मिलित है। कार्यक्रम का संचालन डॉ., ललित मेहता ने किया। अध्यक्ष कुमावत ने संस्था के गठन के उद्देश्य और इसके महत्व को विस्तार से बताया। इस अवसर पर सुभाष कुमावत ने बताया कि शिक्षा सपोर्ट एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। और विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहायता प्रदान करना है।

IMG 20250329 WA0062

सम्मानित विद्यार्थियों में चमके ये सितारे!

कक्षा 11वीं में जिला प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कृष्णा-दिलीप पांचाल (शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम), कुमारी अर्चना-पूरालाल (शासकीय कन्या उमावि ताल) कक्षा 9वीं से: आयुष-मुकेश पाटीदार (शासकीय उमावि धामनोद), कुमारी सरस्वती-घनश्याम खारीवाल (शाउमावि रियावन) इसके अलावा, कक्षा 9वीं में अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लक्ष्मीनारायण-मोहन मईड़ा का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में संस्था के सदस्य प्रतिक खारीवाल, वीरेंद्र सिंह राठौड़, शिवमंगल अम्ब, दीपेंद्र सिंह ठाकुर, आरसी पांचाल, डीके तिवारी सहित जिले के कई शिक्षकगण- अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहें। फाउंडेशन के उद्देश्यों से प्रेरित होकर वायके मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह ठाकुर, सिद्धार्थ जैन, श्रीमती मधु भदौरिया, श्रीमती सुनीता नारले, श्रीमती माया मौर्या, श्रीमती सुधा भट्ट, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती सुनीता पंवार, श्रीमती वंदना वर्मा आदि ने राशि 5 हजार सहयोग स्वरूप प्रदान की।