श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा संचालित वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान के छात्रों ने रचा इतिहास

576

श्री महाकालेश्वर मंदिर द्वारा संचालित वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान के छात्रों ने रचा इतिहास

उज्जैन । महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान मध्य प्रदेश शासन द्वारा खगोल क्लब का गठन किया गया था जिनका प्रशिक्षण वेधशाला उज्जैन में आयोजित किया गया है। प्रदेश स्तर पर आयोजित जीवाजी वेधशाला उज्जैन मे संस्थान के शिक्षक श्री दीपक उपाध्याय के साथ विद्यालय स्तर पर चयनित दो छात्रों को भेजा गया था। सभी छात्रों की दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग मे परीक्षा आयोजित की गई थी। वरिष्ठ वर्ग में संस्थान के छात्र दिव्यांश बैरागी ने प्रादेशिक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं कनिष्ठ वर्ग में रोहित उपाध्याय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार एवं पतंजलि संस्कृत संस्थान के चेयरमैन धर्मदास बैरागी तथा जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय के द्वारा छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।यह जानकारी संस्थान के निदेशक डॉ पीयूष त्रिपाठी द्वारा दी गई।