सब इंस्पेक्टर की एटलेन पर सड़क दुघर्टना में मौत!

2066

सब इंस्पेक्टर की एटलेन पर सड़क दुघर्टना में मौत!

Ratlam : सोमवार को शहर के डीडी नगर थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाशचन्द्र रातोलिया (56) की एटलेन पर दुघर्टना में मौत हो गई। एएसआई शहर के डीडी नगर थाने से 3 दिन की छुट्टी लेकर झाबुआ जिले के अपने पेतृक गांव खवासा जा रहें थे। एटलेन पर माही नदी के पार झाबुआ जिले की सीमा में ग्राम कुकडीपाडा़ के पास उनकी मोटरसाइकिल की ट्रक से टकराने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह रतलाम मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम किया गया।