सुहास भगत की माताजी का निधन

1113

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत जी की पूज्य माताजी श्रीमती शुभांगी भगत जी का आज दोपहर इंदौर में दु:खद निधन हो गया है। वे 78 वर्ष की थीं तथा कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहीं थीं।
उनका अंतिम संस्कार 6 मार्च को प्रातः 10 इंदौर के राम बाग विश्राम घाट पर किया जाएगा। अंतिम यात्रा उनके निवास 18, नुपुरश्री रेसिडेंसी,
ब्रजेश्वरी मेंन, गणेश धाम कॉलोनी, राधा रामेश्वर बिल्डिंग के पास,बंगाली चौराहा, इंदौर से प्रारंभ होगी।

संपर्क:संदीप सुधाकर भगत 8818895111