

Suicide : आत्महत्या की घटनाओं से सनसनी एक ही दिन में 6 लोगों ने जान दी!
Indore : शहर में आत्महत्या की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 24 घंटे में 6 लोगों ने अलग-अलग परिस्थितियों में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इससे शहर में सनसनी फैल गई।
सबसे चौंकाने वाला मामला एमवाय अस्पताल में कार्यरत 25 वर्षीय ओटी टेक्नीशियन देव बास्कले का है, जिसने राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। परिवार ने इस मौत पर संदेह जताया है और मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच की मांग की है। इसी तरह राऊ स्थित उमिया कन्या होस्टल में 11वीं की छात्रा पल्लवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं गांधी नगर में लक्ष्मी नामक महिला ने पति से विवाद के बाद जहर खा लिया।
परदेशीपुरा क्षेत्र में वाशिंग सेंटर पर काम करने वाले आशीष ने सल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या की, जबकि द्वारकापुरी में मजदूर रामकरण ने फांसी लगाकर जान दे दी। नरवर गांव की एक महिला मेम ने एसिड पी लिया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और उसका इलाज चल रहा था। इन सभी मामलों की जांच संबंधित थानों द्वारा की जा रही है। बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं ने शहर में चिंता का माहौल बना दिया है।