सुसाइड करने वाले छात्र के पिता ने एक युवती पर लगाए प्रताड़ना व ब्लैकमेंलिग के आरोप

छात्र ने खुदकुशी से पहले की थी युवती से वीडियो कॉल पर बात

217
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

सुसाइड करने वाले छात्र के पिता ने एक युवती पर लगाए प्रताड़ना व ब्लैकमेंलिग के आरोप

भोपाल। अयोध्या नगर इलाके में बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे एक छात्र ने मंगलवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक के पिता राजेश भारद्वाज ने इस मामले में एक युवती पर अपने बेटे को प्रताड़ित करने  व ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि सुसाइड से पहले बेटे शुभांशु ने इसी युवती से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। इसके बाद उसने जान दी है।
उन्होंने बेटे को न्याय दिलाने के लिए निषपक्ष जांच की मांग की है। कल हमीदिया अस्तपाल की मचुर्री में छात्र के शव का पोस्टमार्टम करने के  बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के मुताबिक दुर्गेश बिहार कॉलोनी निवासी शुभांशु भारद्वाज पुत्र राजेश भारद्वाज (22) ग्रेजूऐशन करने के बाद पिछले डेढ़ साल से दिल्ली में रहकर बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मंगलवार की रात कोचिंग से लायब्रेरी और वहां से घर लौटा। घर आने के बाद सीधा अपने कमरे में चला गया। रात करीब साढ़े नौ बजे मां ने खाना खाने के लिए उसे बुलाया तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। अपने स्टडी रूम में लोहे के एंगल से वायर का फंदा बांध कर उसने फांसी लगा ली थी।
घटना के बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

*एक माह पहले दिल्ली से लौटा-*
मृतक के पिता निजी गोल्ड फांयनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। डेढ़ महीने पहले उनका अहमदाबाद ट्रांसफर हो गया। इस कारण वह करीब एक माह पहले भोपाल वापस आया और मां के साथ रह रहा था। वह एमपी नगर स्थित कोचिंग जाता था। स्टडी करने के लिए एक लायब्रेरी में भी उसने दाखिला ले रखा था। कोचिंग से छूटने के बाद रात के समय वह इसी लायब्रेरी में पढ़ाई करता था।