सनी देओल पर सुनील दर्शन ने लगाया पौने 2 करोड़ रुपये ठगने का आरोप

1329

सनी देओल पर सुनील दर्शन ने लगाया पौने 2 करोड़ रुपये ठगने का आरोप

दर 2 ब्लॉकबस्टर होने के बाद सनी देओल लगातार सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर थी कि सनी देओल पर बैंक का कर्ज है। अब प्रोड्यूसर सुनील दर्शन और सनी देओल का पैसों के लेन-देन वाला केस फिर से सुर्खियों में है।

सुनील सनी के साथ लुटेरा, इंतकाम और अजय जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। सुनील का आरोप है कि सनी देओल ने उनसे 1996 में करीब 2 करोड़ रुपये लिए थे जो कि आज तक वापस नहीं किए। इसके लिए वह केस भी कर चुके हैं।

सनी ने मांगी थी पैसों की मदद
सुनील दर्शन इस मामले पर पहले भी बात कर चुके हैं। अब गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बाद यह मामला फिर से खुल गया। दैनिक भास्कर से बातचीत में सुनील दर्शन ने बताया कि 1996 में फिल्म अजय की शूटिंग के बाद सनी देओल ने उनसे मदद मांगी थी। उन्होंने बताया था कि अपनी इंटरनैशन फिल्म डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी खोलना चाहते हैं। सनी देओल ने फिल्म अजय के ओवरसीज डिस्ट्रिब्यूशन के राइट्स भी लिए थे। साथ ही वादा किया था कि इसका पूरा पैसा देंगे।

बिना पैसे दिए ले लिए प्रिंट
सुनील दर्शन आगे बताते हैं कि सनी ने उनसे मोहलत मांगी और कहा कि पैसों का इंतजाम करने के लिए लंदन जाना है। इसके बाद प्रिंट खरीदने की बात कही। कागजों पर दस्तखत भी करवाए। सुनील ने बताया, सनी का आदमी प्रिंट लेने आ गया लेकिन रकम नहीं लाया। मैं दंग था। सनी ने फोन क्रिसमस की छुट्टी पर बैंक बंद होने की बात कही। सुनील ने भरोसा करके प्रिंट दे दिया।

गच्चा देते रहे सनी देओल
सुनील बताते हैं कि इसके बाद सनी देओल ने अपना असली रंग दिखाया। वह बताते हैं कि कई महीने तक वह सनी देओल से पैसे मांगते रहे। सनी उन्हें अलग-अलग शहरों में बुलाते रहे। सुनील ने बताया कि वह सनी देओल के सेट्स पर जाते तो वह बहाना बनाकर टाल देते।

फिर मांगी मदद
इसके बाद सनी देओल ने कहा कि वह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं इसके प्रोडक्शन के लिए मदद चाहिए। फिल्म पूरी होने के बाद सुनील दर्शन के साथ एक फिल्म करने की बात बोली और कहा कि इसमें ही पैसे अडजस्ट हो जाएंगे। सुनील बताते हैं कि न फिल्म बनी न सनी ने पैसे चुकाए और एक बार फिर भरोसा तोड़ा।

बनाते रहे बहाने
सुनील ने बताया कि 4 साल तक पीछे भागने के बाद सनी ने पैसे नहीं दिए तो उन्होंने कोर्ट की मदद ली। कोर्ट में सनी देओल ने कहा कि उनके पास चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं। इसलिए वह सुनील के साथ एक फिल्म कर सकते हैं। इसके बाद भी फिल्म नहीं की और कुछ न कुछ बहाना बनाकर टालते रहे।

बना ली खुद की प्रॉपर्टी…
सुनली दर्शन ने बताया कि 27 साल बीत चुके हैं और आज भी वह पैसों के लिए कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, उनकी पैसे देने की नीयत शुरू से ही नहीं थी। हमारा स्टैब्लिश्ड 1 करोड़ 77 लाख 25 हजार रुपये है। सुनील दर्शन ने कहा, सनी ने अपनी प्रॉपर्टी बना ली और लोगों के पैसे लौटाना भूल जाते हैं। मुझे कानून पर भरोसा है कि मेरा पैसा जरूर मिलेगा।

शनिवार को डबल डिजिट में ‘गदर 2’ का कलेक्शन, ‘ओएमजी 2’ की कमाई में भी उछाल