Sushant Singh Rajput को उत्तराखंड सरकार देगी श्रद्धांजलि,सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फोटोग्राफी प्वाइंट बनेगा

805

 

Sushant Singh Rajput को उत्तराखंड सरकार देगी श्रद्धांजलि,

सुशांत सिंह राजपूत के नाम से फोटोग्राफी प्वाइंट बनेगा

फिल्म ‘केदारनाथ’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की याद में उत्तराखंड सरकार केदारनाथ धाम में एक ‘फोटोग्राफी प्वाइंट’ तैयार करेगी।

केदारनाथ आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक, खासतौर पर सुशांत के प्रशंसक उनके नाम से बनने वाले इस ‘फोटोग्राफी प्वाइंट’ पर फोटो खिंचवा सकेंगे।

19 06 2021 satpal maharaj 21753321 225658897

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि राज्य के पर्यटन विभाग को इस संबंध में एक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

709730 sushant 1 66782722

महाराज ने कहा, “मैंने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर केदारनाथ में एक फोटोग्राफी प्वाइंट बनाने का प्रस्ताव किया है। सुशांत ने यहां एक अच्छी फिल्म (केदारनाथ) बनाई थी। हम चाहते हैं कि केदारनाथ में उनके नाम का फोटोग्राफी प्वाइंट बनाकर हम उन्हें श्रद्धांजलि दें।”


But I’m more than a rat in a rat race, जानिए अनुष्का शर्मा ने यह कब और क्यों कहा?


मंत्री ने कहा कि उन्होंने पर्यटन विभाग को बॉलीवुड को उत्तराखंड की तरफ आकर्षित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यहां अच्छी फिल्में बनें और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले।

गौरतलब है कि 2018 में प्रदर्शित सुशांत और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ की अधिकतर शूटिंग केदारनाथ व आसपास के क्षेत्रों में हुई थी। वर्ष 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सुशांत ने एक कंडी संचालक (तीर्थयात्री को कंडी में बैठाकर धाम तक पहुंचाने वाला) की भूमिका निभाई थी।


Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र