Suspend: पंचायत सचिव कोमलसिंह पंवार निलंबित

530
Nurse Suspend

Suspend: पंचायत सचिव कोमलसिंह पंवार निलंबित

Ratlam : सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने ग्राम पंचायत डेलनपुर के सचिव कोमलसिंह पंवार को निलंबित कर दिया हैं। ग्राम पंचायत डेलनपुर के औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शासन की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना एवं अन्य शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुचारु रुप से नहीं हो रहा हैं। ग्राम सचिव पंवार बिना पूर्व सूचना एवं बिना अवकाश स्वीकृत कराए ही अनुपस्थित हैं। पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से निर्वहन नहीं करने एवं कार्य के प्रति लापरवाही,उदासीनता एवं अनुशासनहीनता के कारण कोमल सिंह पंवार पर निलंबन की कार्यवाही की गई हैं।