Sword Fight : क्षत्राणियों ने अपनी तलवार बाजी की कला दिखाई!

463

Sword Fight : क्षत्राणियों ने अपनी तलवार बाजी की कला दिखाई!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी ईकाई ने धार जिले में क्षत्राणी मिलन समारोह आयोजित किया। मांडव में आयोजित इस मिलन समारोह का कार्यक्रम मांडव टोल गेट से शुरू होकर होटल शिवानी तक किया गया। इसमें ढोल, डीजे और ऊंट के साथ शाही चल समारोह निकाला गया। इसमें क्षत्राणियों ने अपनी तलवारबाजी का प्रदर्शन किया।

इसके मुख्य अतिथि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह जी शेरपुर व क्षत्राणी इकाई से मुख्य अतिथि शीला शेखावत राष्ट्रीय संयोजक ममता जीतेंद्र सिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष गीता राकेश सिंह गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री पूजा कुंवर सिसोदिया, ज़िला अध्यक्ष धार, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल, सतना, नर्मदापुरम, देवास, खरगोन, रायसेन, शाजापुर, विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, बैतूल, हरदा समेत समस्त प्रदेश एव जिला की टीम मौजूद थी।

राष्ट्रीय संयोजक शीला शेखावत ने कहा कि हम अभी क्षत्राणी को मैदान में उतरना चाहिए। सभी को एक होकर समाज का काम करना चाहिए। 8 जनवरी को भोपाल में होने वाले आंदोलन में सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे व आयोजन को सफल बनाए।