Swordsman Finance Minister : मंत्रीजी की तलवारबाजी से देखने वाले सभी चौंके!

1220

Mandsaur : मध्य प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का एक नया हुनर सामने आया। वे जितनी अच्छी राजनीति करते हैं, उसी चतुरता से तलवारबाजी भी करते हैं। तलवार के साथ उनकी पैंतरेबाजी का ये वीडियो उनकी सजगता और सटीक हमले का प्रतीक है। वीडियो में वे जिस तरह से तलवार चला रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वे इसमें पारंगत हैं और पुराने तलवारबाज हैं।

उनकी तलवारबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का तलवारबाजी का अजब हुनर नजर आ रहा है। बताया गया कि ये वीडियो शौकिया नहीं है। वास्तव में ये वीडियो मल्हारगढ़ विधानसभा के बंजारी बालाजी में आयोजित दुर्गा वाहिनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम का है, जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी तलवारबाजी वाली उस्तादी दिखाई।

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है
‘शराब सस्ती, घर- घर शराब …
प्रदेश का ख़ज़ाना ख़ाली, प्रति व्यक्ति क़र्ज़ बढ़ता जा रहा है …
कर्मचारियों को डीए, एरियर नहीं, पुरानी पेंशन नहीं …
वहीं बेख़बर हमारे प्रदेश के वित्त और आबकारी मंत्री तलवारबाज़ी में व्यस्त।