T20 World Cup 2022 : 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा वर्ल्ड कप

भारत की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ, 12 टीमें सुपर-12 खेलेंगी

1249

Mumbai : ICC ने शुक्रवार को T20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इसके मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगा। T20 World Cup 16 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 45 मुकाबले 7 शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे। 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।

T20 World Cup 2022 में भारत की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ होगी। पिछले साल UAE और ओमान में खेले गए T20 World Cup में भी भारत ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और इसमें भारत हारा था। इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। World Cup का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पहली बार एडिलेड ओवल में World Cup का सेमीफाइनल होगा। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फ्लड लाइट्स में होगा। 2021 का T20 World Cup भारत की मेजबानी UAE और ओमान में हुआ था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।

12 टीमें सुपर-12 खेलेंगी

भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें डायरेक्ट सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 4 टीमों का फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा।
सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी।

भारत और पाकिस्तान एक ग्रुप में

भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा। पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और टीम अपना चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी के विनर के साथ होगा।