T20 वर्ल्ड कप 4 खिलाड़ियों की जगह कंफर्म

527

मुंबई: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे सीरीज के अलावा एशिया कप 2022 तक अपने सभी विकल्पों को आजमा चुकी है। अगर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम के लिए अब प्रयोग करने का समय खत्म हो चुका है।

अब बारी है टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय फाइनल स्क्वॉड चुनने की और वर्ल्ड कप से पहले होने वाली साउथ अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया सीरीज में उसे आजमाने की। करीब पिछले 3-4 महीनों में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों को ट्राई किया। सभी प्रयोगों के बाद अब इन 4 खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप में खेलना तय नजर आ रहा है, लेकिन 11 स्थानों पर अभी असमंजस है।

4 कंफर्म खिलाड़ी कौन
अगर पहले हम 4 कंफर्म खिलाड़ियों की बात करें जिनका लगभग टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना तय है। वह हैं कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और एशिया कप में अपना पहला टी20 शतक लगाने वाले पूर्व कप्तान विराट कोहली। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछली सीरीज में कमाल कर अपनी जगह पक्की कर ली है। यही चार नहीं इनके अलावा भी कुछ खिलाड़ी हैं जैसे हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल जिनका खेलना तय मान सकते हैं। लेकिन कुछ इंजरी से जूझ रहे हैं तो कुछ टीम के अंदर प्रतिद्वंद्विता से। जैसे कार्तिक और पंत में से एक को ही जगह मिल सकती है तो बुमराह व हर्षल चोटिल हैं। हालांकि, इन सभी अटकलों पर स्थिति 16 सितंबर को साफ हो सकती है।

यह है टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, केएल राहुल
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन