T20 World Cup Champion : आस्ट्रेलिया बना T20 का नया चैम्पियन

8 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया

877

T20 World Cup Champion : आस्ट्रेलिया बना T20 का नया चैम्पियन

Australia win T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को नया चैम्पियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया (World Champion Australia) ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है.

5 बार की वनडे वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 173 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श 77 और ग्लैन मैक्सवेल 28 रन पर नाबाद रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. 15 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.