Tanda Police Honored : धार की टांडा पुलिस को तेलंगाना ने सम्मानित किया

75 से ज्यादा वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़कर तेलंगाना पुलिस को सौंपा

1001

धार से छोटू शास्त्री की खास खबर

Dhar : जिले की टांडा पुलिस ने तेलंगाना राज्य में 75 से ज्यादा वारदातों में शामिल आरोपियों को पकड़कर वहां की पुलिस को सौंप दिया।

टांडा पुलिस ने मानसिंग पिता भवरसिंह (घोड़ दलिया) तथा रेमसिंह पिता सुवरसिंह (काकड़वा) को पकड़ा जिसे तेलंगाना की हैदराबाद पुलिस लंबे अरसे से खोज रही थी।

आरोपियों द्वारा तेलांगना राज्य के थाना अलवाल, मियांपुर, जगीतयल सिटी, निजामाबाद ग्रामीण, अरमूर, बालानागर, दुनदिगल, जेडीमेटला, पेटबाशिराबाद, मेड़चाल, सिकन्दराबाद आदि थाना क्षेत्रों में लगभग 75 चोरी की वारदातों से करोड़ों का माल चोरी किया।

टांडा पुलिस ने इससे पहले भी तेलंगाना पुलिस को 3 आरोपियों को पकड़कर सौंपे थे।

इस संदर्भ में तेलंगाना पुलिस के STF में पदस्थ ACP श्याम बाबू द्वारा धार पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के माध्यम टांडा पुलिस की टीम को 50 हजार की राशि देकर पुरुस्कृत किया।

इन आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी उनि विजय वास्कले, मनीष पाल, अंकित रघुवंशी, नीरज, भानु प्रताप, राहुल भदौरिया तथा धार सायबर शाखा में पदस्थ प्रशांत सिंह चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन जिले में लगातार फरार अपराधियों को पकड़ने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में कार्रवाई जारी है।

Author profile

धार के वरिष्ठ पत्रकार हैं|