Tanker Blast: अंजनगांव में एक साथ 6 शव पहुंचने पर पसरा मातम,हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

चीख पुकार के बीच एक साथ उठी सभी 6 ग्रामीणों की अर्थी

Tanker Blast: अंजनगांव में एक साथ 6 शव पहुंचने पर पसरा मातम,हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

Tanker Blast: अंजनगांव में एक साथ 6 शव पहुंचने पर पसरा मातम,हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के अंजनगांव में हुए टैंकर हादसे में आज देर शाम इन्दौर से अंजनगांव एक साथ 6 शव पहुंचने पर मातम पसर गया। चीख पुकार के बीच एक साथ सभी 6 ग्रामीणों की अर्थी जब एक साथ उठी तो सभी की आंखें नम थी। इस दौरान परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।

हादसे के बाद रविवार का दिन एक बार फिर शोक छा गया। एक साथ अंजनगांव में स्थानीय भगवानपुरा विधायक केदार डाबर, एसडीएम ओमनारायाण सिह सहित भारी प्रशासनिक अमले और पुलिस की मौजूदगी में एक साथ 6 शव की अंतिम शव यात्रा निकाली गई। नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया। बिस्टान थाने के अंजनगांव में 26 अक्टूबर की सुबह साढे पाॅच बजे टैंकर पलटने के बाद हुए ब्लास्ट में 23 ग्रामीण झुलस गये थे। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे 8 लोगों ने दम तोड़ दिया। शनिवार और रविवार को अनिल पिता नत्थू सहित 8 लोगों की मौत हो गई। अनिल का अंतिम संस्कार शनिवार शाम को गांव में हुआ था। आज पोस्टमार्टम के बाद 7 ग्रामीणो के शव देर शाम अंजनगांव पहुंचे। इनमें से 6 लोगों का आदिवासी समाज की रीति रिवाज अनुसार अंतिम संस्कार अंजनगांव और एक अन्य ग्रामीण का गृहग्राम बन्हूर में हुआ।

शव लेकर शाम को जैसे ही एंबुलेंस गांव पहुंची चीख-पुकार मच गई। प्रशासनिक अधिकारी पहले से गांव में मौजूद थे। प्रशासन के द्रवारा हादसे में गंभीर 17 बर्न पीडित मरीजो को इन्दौर रेफर किया गया था। अंजनगांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया था। इस दौरान टैंकर देखने के लिये और पेट्रोल डीजल लेने के लिये ग्रामीणों की भीड टैंकर के पास पहुंच गई थी। अचानक टैंकर में ब्लास्ट के साथ भीषण आग लग गई थी। मौके पर ही 20 वर्षीय रंगू बाई की मौत हो गई थी। युवती का कंकाल मिला था। 23 झूलसे ग्रामीणों में से 17 गंभीर मरीजो को इन्दौर बेहतर उपचार के लिये रेफर किया गया था। बाद में मीरा बाई की इन्दौर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। शनिवार इन्दौर में उपचार के दौरान 5 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। आज 3 ग्रामीण की मौत के बाद आंकडा 10 पहुंच जाने से मातम छा गया।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अंजनगांव पहुंचकर मृतक के परिजनो को अतेष्ठी के लिये 10 -10 हजार रूपये सौपे। प्रशासन ने मृतको के परिजन के लिये 4 – 4 लाख रूपये सहायता राशि 7 दिन में परिजनों को देने का आश्वासन दिया। खरगोन एसडीएम ओमनारायाण सिह बडकुल ने बताया की मृतको के शव इन्दौर से अंजनगांव पहुंचे थे। सभी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रशासन दुख में इस समय ग्रामीणो के साथ है। सभी मृतको के परिजनो को मदद के कलेक्टर महोदय ने निर्देश दिये है। अब तक 10 लोगो की मौत हो गई। सभी मृतको को 10 – 10 हजार रूपये अंतिम संस्कार के लिये और रेडक्रास से 25 -25 हजार रूपये तत्काल दिये गये है। आर्थिक सहायता नियमानुसार 4 – 4 लाख रूपये 7 दिन में दिये जायेगे।