टीचर ने मासूम को किया बैड टच, विरोध करने पर पीटा, मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

599
human_rights_commission

टीचर ने मासूम को किया बैड टच, विरोध करने पर पीटा, मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से मांगा जवाब

भोपाल:
भोपाल शहर के बैरागढ थाना क्षेत्र स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत नौ साल की एक मासूम बालिका से छेड़छाड़ के मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है।

घटना छह फरवरी की है। बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई हैै। परिजनों ने कारण पूछा, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के टीचर धर्मेन्द्र जैन उसे बैड टच किया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। बच्ची टीचर के डर के स्कूल जाने से भी डर रही थी। आयोग ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि क्रमश: पंजीबद्ध प्रकरण की जानकारी, अनुसंधान में अबतक की गई कार्यवाही, पीड़िता के साथ विशेषज्ञ से कराई गई काउंसिलिंग और उसकी सुरक्षा के साथ आरोपी के विरूद्ध पुलिस एवं विद्यालय स्तर पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी भेंजे।