सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की उपचार के दौरान मौत

614
Fire Accident
Road Accident

*सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की उपचार के दौरान मौत*

*उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट*

उज्जैन जिले के लेकोडा आंजना बड़नगर मार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनकी स्थिति गंभीर होने पर उन्हेल चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर उज्जैन के जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बता दें कि अतिथि शिक्षक शंभुलाल पिता मोहनलाल पंवार निवासी देवगढ़ अपनी ड्यूटी पूर्ण कर अपने रिश्तेदार से मिलकर वापस अपने गांव मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे शिक्षक पंवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिनको संजीवनी 108 द्वारा शासकीय अस्पताल लाया गया।जहां डॉक्टरों के नहीं होने से प्राथमिक उपचार कर उज्जैन जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था।जहां शिक्षक की मौत हो गई।