
Terror of Street Dogs: खरगोन के बाद अब करही में स्ट्रीट डॉग का आतंक, बालिका पर हमला
खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय के बाद अब करही में स्ट्रीट डॉग का आतंक देखा गया है। स्ट्रीट डॉग के हमले में 10 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया। घटना का वीडियो सामने आया है।
खरगोन जिला मुख्यालय के बीटीआई रोड पर एक बच्ची पर कुत्ते के हमले की घटना सामने आई थी उस दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों ने उसे बचाया था। इसी तरह खरगोन जिले के करही में भी स्ट्रीट डॉग्स ने एक 10 वर्षीय बालिका को हमला कर उसे गिरा दिया।
करही नगर में स्ट्रीट डॉग्स का आतंक बढ़ता जा रहा है। अकसर इनके आक्रमण के मामले भी सामने आते रहते है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को 5 से 6 स्ट्रीट डॉग्स के एक झुंड ने सड़क जा रही 10 वर्ष बालिका पर हमला कर दिया। आस पास रहने वाले दुकानदारों ने दौड़कर उसे बचाया ।
घटना की जानकारी देते हुए प्रत्यक्ष दर्शी हिमांशु डोंगरे ने बताया की शाम 4.30 बजे रेस्ट हाउस मेन रोड करही में 10 वर्ष लड़की किराना दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी। इसी समय स्ट्रीट डॉग ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। स्ट्रीट डॉग ने उसे पांव में काट लिया। इसके बाद 3 से 4 स्ट्रीट डॉग्स ने उस लड़की पर हमले की कोशिश की जिसके चलते वह गिर गयी।
आसपास के दुकानदारों ने दौड़कर उसे बालिका को बचाया। आस पास के रहवासी और दुकानदारों नही दौड़कर बचाते तो बड़ी घटना हो जाती । खरगोन जिले में छोटे बच्चों पर हमला करने वाली घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है ,यह स्ट्रीट डॉग्स राहगीरों पर हमला कर रहे है। इन्हे पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।
खरगोन जिला मुख्यालय पर जरूर एक ड्राइव चलाया जा रहा है, उसमें स्ट्रीट डॉग्स को पड़कर उनका वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन किया जा रहा है।





