हत्या का आरोपी निकला छिंदवाड़ा की आदिवासी युवती से दुष्कर्म करने वाला अपराधी

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम/ इटारसी। सोहागपुर में छिन्दवाड़ा निवासी 20 वर्षीय एक आदिवासी युवती से दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया आरोपी,55 वर्षीय रामस्वरूप चढ़ार, पुलिस विवेचना में आदतन अपराधी होने के साथ ही हत्या का आरोपी भी निकला है।
इटारसी निवासी आरोपी रामस्वरूप चढ़ार वर्ष 2015 में थाना शाहपुर जिला बैतूल मे एक युवती की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। इसके अलावा थाना मुलताई, जिला बैतूल, इटारसी , जिला नर्मदापुरम, पलेरा, जिला टीकमगढ़ में भी उक्त आरोपी मारपीट एवं एक्सीडेंट के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है। उक्त आरोपी बहुत ही शांतिर प्रवृत्ति का है तथा अक्सर ट्रेन मे अकेले सफर करने वाली युवतियों को निशाना बनाता है ।

ज्ञात रहे कि 2 सितंबर को प्रातः 05.15 बजे डायल 100 से सोहागपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती रेल्वे स्टेशन सोहागपुर पर बदहवास स्थिति में बैठी है तथा अपने साथ दुष्कर्म की घटना होना बता रही है। सोहागपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और उसे थाने ले आई। उसने बताया कि वह टेक्सटाईल्स इन्डस्ट्रीज भानपुर, भोपाल मे काम करती है। 1 सितंबर को वह भोपाल स्टेशन से इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस से पिपरिया जाने के लिये अकेले बैठी थी। उक्त युवती को जुन्नारदेव अपने मामा के यहाँ जाना था। भोपाल रेल्वे स्टेशन पर ही उक्त युवती को रामस्वरूप चढ़ार नामक व्यक्ति मिला , जिसने उक्त युवती से कहा कि वह रेल्वे स्टेशन पर काम करता है।

वह उसके साथ चलेगी तो ट्रेन मे टिकट नहीं लगेगा। इस बात पर युवती उक्त व्यक्ति के साथ ट्रेन मे बैठ गयी। रात्रि 01 बजे सोहागपुर रेल्वे स्टेशन आने पर रामस्वरूप चढ़ार ने युवती से कहा कि सोहागपुर से एक बस डायरेक्ट जुन्नारदेव जाती है मैं तुमको उस बस में बिठवा देता हूँ। युवती उसकी बातों मे आ गयी और सोहागपुर रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन से उतर गयी। रामस्वरूप चढ़ार ने युवती से कहा कि बस स्टैण्ड जाने का एक शॉर्टकट रास्ता है। चलो, उसी रास्ते से चलते है। उक्त युवती ने रामस्वरूप चढ़ार पर विश्वास किया और उसके साथ पैदल चल दी। रामस्वरूप उक्त युवती को रेल्वे पटरी के किनारे किनारे रेल्वे पुल के पास लाया और वहाँ से नीचे उतारकर उक्त युवती को डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया।

युवती की रिपोर्ट पर आरोपी रामस्वरूप चढ़ार के विरुद्ध थाना सोहागपुर मे धारा 376 (2) n, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

विवेचना के दौरान ही उसके पुराने अपराधों का खुलासा हुआ। पीड़िता ने एक राहगीर की मदद से पुलिस से संपर्क किया। तत्काल पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को सोहागपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया। थाने पहुंचने के पहले रेप के आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। हार्ट की प्राब्लम होने से उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

आरोपी रामस्वरुप शातिर अपराधी प्रवृत्ति का है। सूत्रों के अनुसार वह इटारसी रेलवे स्टेशन पर प्रायः देखा जाता रहता बताया गया है।शातिर आरोपी रामस्वरुप ने युवती से कहा था कि मैं भी छिंदवाड़ा जिले का रहने वाला हूं, वहीं जा रहा हूं। जबकि आरोपी को इटारसी जाना था। वारदात के बाद 4 घंटे तक आरोपी पीड़िता के साथ ही रहा। सुबह 5 बजे चुपके से एक राहगीर से पीड़िता ने मदद मांगी। 100 डाॅयल पर सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई। पीड़िता से घटनाक्रम सुन आरोपी को ढूंढ निकाला। पुलिस के हिरासत में आने के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। आरोपी ने खुद को हार्ट का मरीज बताया। पुलिस पहले उसे सोहागपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां से उसे नर्मदापुरम जिला चिकित्सालय रेफर किया। कैदी वार्ड में आरोपी को रखा गया है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी बीमार होने का नाटक कर रहा है। डॉक्टरी जांच में क्लियर होगा कि वह बीमार है या बीमार होने का नाटक कर रहा।

युवती से दुष्कर्म के बाद आरोपी पीड़िता को रेलवे स्टेशन ले आया। पीड़िता ने एक युवक से पुलिस की मदद मांगी। युवक की जागरुकता से पुलिस ने तत्काल उस रेप के आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने खुद को हार्ट का मरीज बताया। फिलहाल उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है– मदनमोहन, एसडीओपी,सोहागपुर।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826