आयु सीमा घटाई, ट्रेक्टर वाले परिवार को जोड़ा तो तीन दिनों में सवा लाख बढ़ गई लाड़ली बहने

356

आयु सीमा घटाई, ट्रेक्टर वाले परिवार को जोड़ा तो तीन दिनों में सवा लाख बढ़ गई लाड़ली बहने

भोपाल
मध्यप्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्रता के लिए बहनों की आयु सीमा 23 साल से घटाकर 21 साल की और ट्रैक्टर वाले परिवारों की बहनोे को पात्र बनाया गया तो तीन दिन में ही सवा लाख से अधिक बहनों ने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दिया। इन सभी को इसका लाभ मिल सकेगा। मध्यप्रदेश के सागर सर्वाधिक में 5 हजार 413, शिवपुरी जिले में चार हजार 207, जबलपुर जिले में में 4145, छतरपुर जिले में 21 से 22 वर्ष की सर्वाधिक 3 हजार 833 लाड़ली बहनों ने योजना का लाभ लेने के लिए अब तक आवेदन भरा है वहीं मंदसौर मेें ट्रेक्टर होंने के कारण योजना से वंचित सर्वाधिक 1068 लाड़ली बहने अब योजना की पात्र हो गई है। उन्होंने योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन कर दिया है।

योजना में जो दो बदलाव किए गए है उसके बाद नवीन हितग्राहियों के पंजीयन के लिए 25 जुलाई से पोर्टल खोला गया है। आॅनलाईन पंजीयन के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है। 21 अगस्त को आवेदन करने वाली लाड़ली बहनाओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 21 से 25 अगस्त के बीच इन नामों को लेकर आपत्तियां आमंत्रित की की जाएगी। 26 से 29 अगस्त तक इन आपत्तियों की जांच और निराकरण किया जाएगा। 31 अगस्त को अंतिम सूची जारी की जाएगी। एक सितंबर से 3 सितंबर के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएंगे। दस सितंबर से राशि का अंतरण किया जाएगा। इसके बाद योजना के दायरे में आई नवीन हितग्राहियो के बैंक खातों में हर माह दस तारीख राशि ट्रांसफर की जाएगी।

ये दो नई पात्रताएं-
एक जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक और 23 वर्ष सक कम आयु की बहनें समग्र पोर्टल पर आधार केवायसी पूर्ण करने पर आवेदन कर सकेंगी।
वहीं एक जनवरी क2023 को 23 वर्ष से अधिक या साठ वर्ष से कम आयु की महिलाएं जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रेक्टर होंने के कारण आवेदन नहीं किया वे महिलाएं भी आवेदन कर सकती है। इन्हें ट्रेक्टर का पंजीयन क्रमांक देना होगा। इन नंबरों को तथा उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से आॅनलाईन सत्यापन किया जाएगा। एक ट्रेक्टर को एक परिवार समग्र आईडी हेतु मान्य किया जाएगा।

21 से 23 वर्ष के बीच की लाड़ली बहनों वाले टॉप टेन जिले-सागर में 5 हजार 413 शिवपुरी 4207, जबलपुर 4145,छतरपुर में 3833, राजगढ़ 3880, मंदसौर में 319, उज्जैन में 335, छिंदवाड़ा 3196,सीहोर में 3079 इंदौर में 2876 लाड़ली बहनों ने आवेदन किए है।

यहां ट्रेक्टर वाले परिवार में सर्वाधिक लाड़ली बहनें-उज्जैन 1249,मंदसौर1068,सीहोर 982,शाजापुर 874 छिंदवाड़ा 662,धार 625,रतलाम 618इंदौर 617, शिवपुरी 611, छतरपुर 588, देवास 504
ये पहले नहीं कर पाई थी आवेदन-23 से साठ वर्ष में 15 हजार 986 नवीन आवेदन आए है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की लाभार्थी4054 महिलाएं