फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-दुल्हन बनने का आकड़ा भी 465 पर पहुंच गया है

गैंगस्टर इन बिहार में फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं.”

1021

फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-दुल्हन बनने का आकड़ा भी 465 पर पहुंच गया है

भोजपुरी एक्ट्रेस एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वैसे तो रानी ज्यादातर अपने जिम वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने दुल्हन के जोड़े में तमाम तस्वीरें साझा की हैं। जिनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। हाथ में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए रानी की ये तस्वीरें एक शूट की हैं। लेकिन पहली झलक में फैंस को लगा कि एक्ट्रेस ने शादी कर ली है।

rani c

रानी ने जो तस्वीर साझा की है वउन्होंने वेब सीरीज “मस्तराम” में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गईं थीं. इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने चना बेचने वाली लड़की का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना ब्राइडल लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.के मौके पर एक शूट की है। इस तस्वीर में रानी ने एक हाथ से अपना आधा चेहरा ढंका हुआ है और शीशे में देखते हुए सेल्फी ले रही हैं।

cd08a3e0112533c48c266f267070372f88f0caf07fdb461026bd71179f7a5f61

इसके बाद उन्होंने इस रूप में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ‘हाथों पे लिख कर मेहंदी से सजना का नाम’ गाने पर एक्ट कर रही हैं। रानी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,”मैं इस गाने पर बहुत समय से रील बनाना चाहती थी, आखिरकार आज बना पाई। मुझे ये गाना पसंद है।

images 1 3

”उन्होंने वेब सीरीज “मस्तराम” में बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया था, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में आ गईं थीं. इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी ने चना बेचने वाली लड़की का किरदार निभाया था. हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना ब्राइडल लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

714c73a05cdf51999797f33b769b471b2c9990e49ab8639bd4364f7f84884b30

अपनी लेटेस्ट फोटोज में वह ब्राइडल लहंगा पहने नजर आ रही हैं जिसमें वह वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं. फोटोज को शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा- “फिल्मो का आकड़ा पार होने के साथ साथ दुल्हन बनने का आकड़ा भी 465 पर पहुंच गया है, आने वाली फिल्म गैंगस्टर इन बिहार में फिर से दुल्हन बनने जा रही हैं.”

798b9d796b42cc34c870bf41d31908b743c0832f3fb587c8412a5dc7c443b3a1

 

रानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुल्हन के जोड़े में कई तस्वीरें शेयर की हैं। वैसे तो फैंस रानी को बोल्ड लुक में भी देखना पसंद करते हैं, लेकिन भारतीय दुल्हन के रूप में रानी, फैंस को और भी खूबसूरत लगती हैं।