पांच युवकों को चाकू मारकर घायल करने वाला गुण्डा पकड़ाया, 1 आरोपी फरार

1205

पांच युवकों को चाकू मारकर घायल करने वाला गुण्डा पकड़ाया, 1 आरोपी फरार

Ratlam : जन्माष्टमी की रात 02.30 बजे शहर के राम मंदिर चौराहे पर मटकी फोड़ने के कार्यक्रम के दौरान डांस करते समय धक्का लगने पर झगड़ा हुआ था। जहां आरोपी भय्यू उर्फ हर्ष गहलोत व उसके साथी सेंटी ने गुण्डागर्दी करते हुए क्षेत्र में आतंक फैलाते हुए 5 युवकों को चाकू मारकर घायल करते हुए मौके से भाग गए थे।

इस घटना में हर्ष तिवारी, रितेश विश्वकर्मा, अंश तिवारी, करण राठौर व अर्जुन राठौर घायल हुए थे। घायलों का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 621/2023 धारा 294, 324, 323, 307, 34 भादवि में दर्ज कर विवेचना में लिया था।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे के निर्देशन पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र को निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी ने आरोपी हर्ष व सेंटी की तलाश में टीम लगाई थी।

इसी दौरान कल रात औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी हर्ष उर्फ भय्यू को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने प्रकाश नगर फाटक पर भागते हुए पकड़ा तो आरोपी एक गड्डे मे गिर गया था। जिससे उसके हाथ व घुटने मे चोट आयी थी। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल सिविल अस्पताल में कराया था मेडिकल परीक्षण में डॉक्टरों द्वारा आरोपी हर्ष के हाथ में फ्रैक्चर आने की संभावना बताई गई है। आरोपी हर्ष से पूछताछ बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त करते हुए आरोपी हर्ष को न्यायालय में पेश किया।

साथ ही पुलिस फरार आरोपी सेंटी निवासी जवाहर नगर की तलाश में जुटी है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड-

पकड़ाया आरोपी शुभम आपराधिक प्रवृत्ति का है जिस पर कई अपराध दर्ज हैं।

01 -क्रमांक 555/20 धारा 294, 323, 341, 506, 190, 34 भादवि

02 -अपराध क्रमांक 274/21 धारा 341, 336, 294, 323, 506, 190, 34 भादवि इजाफा धारा 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) (va) sc/st act

3- अपराध क्रमांक 123/21 धारा 336, 427, 34 भादवि
4- अपराध क्रमांक 499/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
5- अपराध क्रमांक 545/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि
6- अपराध क्रमांक 701/21 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, 3 (1) द, 3 (1) ध, 3 (2) (va) sc/st act

7- अपराध क्रमांक 158/22 धारा 294, 323, 506, 190, 34 भादवि
8 . अपराध क्रमांक 621/2023 धारा- 294, 324, 323, 307, 34 भादवि

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, उप निरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, आरक्षक पंकज, राकेश, संजय, लखन सिंह, मोहन पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही है।