पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में पति ने की थी युवक की हत्या

खरयानी हत्याकांड का नवागत एसपी ने किया खुलासा

704

पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में पति ने की थी युवक की हत्या

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खरयानी में विगत 25 मार्च को एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। उक्त हत्याकांड का नवागत एसपी अमित सांघी ने शनिवार को पुलिस लाइन में खुलासा किया।

बताया गया है कि युवक की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने की थी, आरोपी को अपनी पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध होने का संदेह था।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी श्री सांघी ने बताया कि 25 मार्च को बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम खरयानी निवासी राजेश पुत्र गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा का शव मिला था। बमीठा थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और विवेचना शुरु की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो यह जानकारी सामने आई कि मृतक राजेश की गांव के बाला आदिवासी से बुराई थी।

संदेह के आधार पर 31 मार्च को बाला आदिवासी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने जुर्म करना कबूल कर लिया।

आरोपी बाला आदिवासी ने बताया कि पिछले करीब दो वर्षों से राजेश विश्वकर्मा उसके घर आता था, जो उसे पसंद नहीं था। बाला को संदेह था कि उसकी पत्नी के साथ राजेश के अवैध संबंध हैं।

इसी के चलते 25 मार्च को जब राजेश किशनगढ़ से खरयानी आ रहा था तभी गांव से करीब 2 किमी दूर चमरकुडी हार में उसने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर राजेश की हत्या कर दी। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा, बाईक तथा घटना के समय पहने हुये कपड़े जप्त किये गए हैं।

इस कार्यवाही में बमीठा थाना प्रभारी पीआर डाबर के अलावा थाना स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, जगदीश शिवहरे, प्रधान आरक्षक जयराम, आरक्षक हरिप्रकाश, राकेश शर्मा, नवीन चौरसिया और सैनिक बृजबिहारी दुबे की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।