Engineer पति पर बाथरूम में पत्नी पर करंट छोडकर हत्या की साजिश का आरोप

दूसरी शादी करने के लिये इंजीनियर ने की कारतूत

685

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में एक इंजीनियर पति पर पत्नी को बाथरूम में कंरट से मारने का गंभीर आरोप लगा है। इंजीनियर पति मुकेश डाबर पर आरोप है कि उसने पत्नी नेहा को बाथरूम में नहाने के दौरान करंट के वायर छोडकर हत्या करने की साजिश की।

नेहा का आरोप है की करंट छोडने के बाद बाथरूम बंद कर पानी का नल भी चालू कर दिया था। जब मुझे करंट लगा तो मैं चिखने चिल्लाने लगी। इस दौरान आवाज सुनकर किरायेदार आ गये। किरायेदार और पडौसीयो की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिजली के वायर देखकर बचने के लिये लेट्रिन की शीट पर चढ गई थी। कोतवाली थाने के ब्रज विहार कालोनी की घटना के बाद शहर में हडकंप मच गया है।
इंजीनियर पति झिरन्या में बिजली कंपनि में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। इंजीनियर पर दूसरी शादी के लिये पत्नि की हत्या के आरोप भी लग रहे है। बडवानी जिले के सेंधवा के पास झोपाली गांव की रहने वाली पत्नि नेहा की शादी वर्ष 2013 में हुई थी। दो मासूम बच्चे है। नेहा ने आरोप लगाया की पति पिछले चार साल से लगातार मारपीट आये दिन करता है। दूसरी शादी के लिये किसी भी दिन हत्या कर देगा।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाॅच के आदेश दे दिये है। एसपी ने बताया की घरेलू विवाद पहले भी होने की सूचना है। महिला के बयान के आधार पर टीआई कोतवाली को वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं एसपी और पीड़ित महिला