मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। प्रदेश के श्योपुर से स्थानांतरित होकर मंदसौर आये नवागत पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि पुलिस की भूमिका जनसामान्य में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास क़ायम रखना है इस पर जिम्मेदारी से जिले में कार्य होगा। अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के प्रयास होंगे।
एस पी श्री सुजानिया ने स्पष्ट किया कि पुलिस बल या कर्मचारी के विरुद्ध शिकायत होने पर सख़्त कार्यवाही होगी।
अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर नामजद लोगों की सूची पर कार्यवाही जारी रहेगी। आपने कहा कार्यालयीन समय में सबके लिये बिना अपॉइंटमेंट के भी उपलब्ध रहेंगे।
मादक द्रव्यों से जुड़े व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के प्रयास करेंगे। जिले में नगर और ग्राम रक्षा समितियों को सक्रिय किया जाएगा।
श्री सुजानिया ने कहा व्यवस्था में सुधार के लिये जनसामान्य का जागरूक होना और पुलिस की मदद करना जरूरी है।
आपने विश्वास जताया कि आमजन और मीडिया के माध्यम से पुलिस को जानकारी व सूचनाएं मिलेंगी।
इसके पूर्व सोमवार को पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव के दर्शन, पूजन किये और प्रभारी पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा से पदभार ग्रहण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। नगर में भ्रमण भी किया।
एडिशनल एस पी श्री वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री परमाल, एसडीओपी सौरभ कुमार, नगर निरीक्षक जितेंद्र पाठक आदि से जिले के बारे में विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि मात्र 5 माह के कार्यकाल में अचानक 2009 बेच के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय का ट्रांसफर भोपाल किया गया और 2014 बेच के आई पी एस श्री सुजानिया को जिला श्योपुर से मंदसौर पुलिस अधीक्षक बनाया गया।
4 फ़रवरी के सिंगल ऑर्डर में हुए ट्रांसफर में स्थानांतरित हुए एस पी श्री पांडेय ने तत्काल पदभार एडिशनल एस पी डॉ वर्मा को सौंप दिया।